मुलायम को जिताने में जुटे लालू के दामाद

तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा यह पार्टी जुमलेबाज है सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी अपना सकती है चाय से शुरू हुई सरकार दंगे पर अटक गई यह सरकार यह जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे फार्मूला जनता के बीच डालेगी जिससे जनता भ्रमित हो जाये ऐसी पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है।

Update: 2019-04-18 05:43 GMT

इटावा: तत्कालीन मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने बुधवार को जसवंतनगर विधानसभा के सैफई ब्लॉक में तूफानी दौरा करके लोगों को 19 अप्रैल में बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रैली में पहुंचने की अपील की इस दौरान गांवों में जन संपर्क के दौरान भाजपा पर हमलावर रहे तेज प्रताप सिंह यादव ने गांवों के लोगों से वोट बटने से बचाने के साथ ही एकजुटता के साथ मुलायम सिंह यादव को देश की सबसे बड़ी जीत के लिए अपील की गई।

ये भी देखें:छत्तीसगढ़: धनिकारका के जंगलों में DRG के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

तेज़प्रताप ने ग्राम पंचायत पीडारी,कुईया,नगला बाबा, हैवरा, छिमारा, नरोहली, बैदपुरा, खरदूली, कुम्हावर, परसना, हरदोई, टीमरुआ सहित करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगने की अपील। 19 तारीख को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिलेगा एक मंच पर गठबंधन की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने के लिए की अपील का बहुत लंबे समय बाद दोनों नेता एक मंच पर आएंगे साथ।

तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा यह पार्टी जुमलेबाज है सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी अपना सकती है चाय से शुरू हुई सरकार दंगे पर अटक गई यह सरकार यह जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे फार्मूला जनता के बीच डालेगी जिससे जनता भ्रमित हो जाये ऐसी पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि 2014 में पार्टी गाय को मुद्दा किसानों की आय दोगुनी करने को बनाकर सत्ता में आई थी आज प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गाय के एक्सीडेंट से चली गई है। खुलेआम गाय सड़क पर घूम रही हैं गाय के लिए गौशाला का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। सड़कों पर गायों से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। इससे तमाम लोगों असमय ही मौत हो जा रही है।

ये भी देखें:दिग्गजों ने दिखाया जोश, सीतारमण, रजनीकांत, समेत इन VVIP ने डाला वोट

मैनपुरी सांसद रहे तेज़प्रताप ने 19 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलायम सिंह यादव के पक्ष में मैनपुरी लोकसभा में होने वाली जनसभा के लिए लोकसभा की जनता को दोनों दलों के नेताओ को सुनने के लिए मैनपुरी पहुँचने का आह्वान किया और नेता जी मुलायम सिंह को रिकॉर्ड मतो से जीताने के लिए जनता से अपील की।

Tags: