लोकसभा चुनाव : इस सीट पर पिछले चुनाव में नोटा ने कर दिया खेल

पुणे लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में 29 प्रत्याशी मैदान में थे। मजे की बात ये है कि उनमें से 23 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले थे। पिछले चुनाव में नोटा 6 हजार 438 मतदाताओं ने दबाया था।

Update:2019-04-16 20:13 IST

पुणे: पुणे लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में 29 प्रत्याशी मैदान में थे। मजे की बात ये है कि उनमें से 23 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले थे। पिछले चुनाव में नोटा 6 हजार 438 मतदाताओं ने दबाया था।

ये भी देखें : तुमकुर के मतदाताओं के लिए पानी की समस्या बड़ी, देवगौड़ा के लिए परीक्षा

23 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलकर 18 हजार 548 वोट मिले थे।

चुनाव में बीजेपी के अनिल शिरोले को 5 लाख 69 हजार 825 और कांग्रेस के डॉ विश्वजीत कदम को 2 लाख 54 हजार 56 वोट मिले थे। मनसे के दीपक पायगुडे को 93 हजार 502 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार अरुण भाटिया को 7 हजार 222 वोट मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवारों को एक हजार से अधिक वोट मिले थे।

ये भी देखें : गुलाम नबी आजाद ने कहा- मोदी के झूठ, फरेब BJP के डूबते जहाज को नहीं बचा सकते

आपको बता दें, इस बार 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Tags: