Lok Sabha Election 2019: प्रकाश राज बोले- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है
17वीं लोकसभा के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों को देखें तो एनडीए की प्रचंड जीत तय है। अभी तक आए नतीजों/परिणामों के हिसाब से एनडीए को 345 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।
नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों को देखें तो एनडीए की प्रचंड जीत तय है। अभी तक आए नतीजों/परिणामों के हिसाब से एनडीए को 345 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।जीत, हार के बाद प्रत्याशी अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाने का काम करते हैं। बैंगलुरू से निर्दलीय चुनाव लड़े एक्टर प्रकाश राज की हार लगभग तय है।रुझानों में वो बहुत पीछे चल रहे हैं। अपनी हार देखते हुए प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें.....प्रधानमंत्री मोदी के पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत : शाह
इस ट्वीट में प्रकाश राज ने लिखा है- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है। और भी गालियां ट्रोलिंग और शर्मिंदगी मेरे रास्ते में आने वाली है। लेकिन मैं अपने रास्ते पर टिका रहूंगा। सेक्यूलर इंडिया के लिए जंग का मेरा प्रण कायम रहेगा। एक कठिन सफर की तो ये बस शुरुआत है। मेरे साथ अबतक के सफर में बने रहने वाले लोगों को शुक्रिया। जय हिंद।
�