लोकसभा चुनाव : भाजपा के घोषणापत्र में ये खास वादे बना सकते हैं स्थान

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। अब बीजेपी की बारी है। ऐसे में उम्मीद है कि सोमवार को जारी होने वाले अपने घोषणा (संकल्प) पत्र में बीजेपी राष्ट्रवाद, किसान कल्याण और महिला सशक्तिकरण से कांग्रेस को जवाब देगी।

Update:2019-04-08 10:53 IST

लखनऊ : लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। अब बीजेपी की बारी है। ऐसे में उम्मीद है कि सोमवार को जारी होने वाले अपने घोषणा (संकल्प) पत्र में बीजेपी राष्ट्रवाद, किसान कल्याण और महिला सशक्तिकरण से कांग्रेस को जवाब देगी।

ये भी देखें :IMF से मिले बेलआउट पैकेज से चीन का उधार चुका सकता है पाकिस्तान

पार्टी सूत्रों की माने तो घोषणा पत्र में किसान मासिक पेंशन योजना-कृषक भविष्य निधि योजना की घोषणा हो सकती है। शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया जा सकता है।

ये वादे हो सकते हैं

ये भी देखें :भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान कर रही है कांग्रेस: PM मोदी

सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल पर विस्तार से चर्चा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को व्यापक बनाने के संबंध में चर्चा।

मंत्रिपरिषद् में महिलाओं के लिए 15 फीसदी आरक्षण।

राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय का प्रमुखता से उल्लेख।

किसानों के लिए मासिक पेंशन योजना और कृषक भविष्य निधि।

रोजगार एवं स्वरोजगार के व्यापक अवसर का खाका।

 

Tags: