ईवीएम का कोई भी बटन दबाइए, वोट बीजेपी को जाता है : विपक्ष

एक बार फिर विपक्ष ने ईवीएम पर निशाना साधा है। विपक्ष के बड़े नेताओं ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-वीवीपैट में गड़बड़ियों की पूरी संभावना है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दुनिया के 191 देशों में से सिर्फ 18 देशों ने ईवीएम को अपनाया है।;

Update:2019-04-23 17:43 IST

नई दिल्ली : एक बार फिर विपक्ष ने ईवीएम पर निशाना साधा है। विपक्ष के बड़े नेताओं ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-वीवीपैट में गड़बड़ियों की पूरी संभावना है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दुनिया के 191 देशों में से सिर्फ 18 देशों ने ईवीएम को अपनाया है।

नायडू ने कहा, ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और उनमें गड़बड़ी भी होती है। इनकी प्रोग्रामिंग भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर विशेष अदालत करेगी सुनवाई

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ईवीएम से छेड़छाड़ कर वोट हासिल कर सकती है।

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा, मुख्य चिंता ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर है।

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा, ईवीएम का कोई भी बटन दबाइए, वोट बीजेपी को जाता है।

यह भी पढ़ें…कोर्ट से अतीक को झटका, UP से गुजरात जेल में ट्रांसफर, CBI करेगी केस की जांच

Tags: