लोकसभा चुनाव 2019: आंध्र प्रदेश में पांच बूथों पर पुन: मतदान जारी
आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के पांच बूथों पर सोमवार को पुन:मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में करीब 16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नारसारावपेट विधानसभा और लोकसभा सीटों के बूथ संख्या 94, गुंटूर पश्चिम विधानसभा और गुंटूर जिल में लोकसभा सीटों के बूथ संख्या 244, येरागोंडापलेम विधानसभा और ओंगले लोकसभा सीटों के बूथ संख्या 247, नेल्लोर लोकसभा क्षेत्र के कोवुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 41 तथा तिरूपति संसदीय क्षेत्र के सुलुरुपेटा विधानसभा सीट के बूथ संख्या 197 पर पुन:मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव पांचवां चरण, दिग्गज नेताओं ने किया मतदान
अमरावती: आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के पांच बूथों पर सोमवार को पुन:मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में करीब 16 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन बूथों पर ईवीएम में आई खराबी के कारण पुन:मतदान कराना पड़ रहा है।