लोकसभा चुनाव : हेमा मालिनी की जनसभा के लिए स्कूल में फूहड़ डांस
मथुरा के छाता विधानसभा क्षेत्र के गांव आझई खुर्द में मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी की जनसभा थी। बीजेपी नेताओं ने इसके लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ही टेंट लगवा दिया।;
मथुरा : मथुरा के छाता विधानसभा क्षेत्र के गांव आझई खुर्द में मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी की जनसभा थी। बीजेपी नेताओं ने इसके लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ही टेंट लगवा दिया। भीड़ जुटे और टिके इसके लिए मंच पर आयोजकों ने अश्लील डांस कराया। जनसभा के लिए बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी गई।
ये भी देखें : लोकसभा में 16 सांसद भेज कर भी टीआरएस कुछ हासिल नहीं कर पाई : कांग्रेस
विरोध करने पर धमकी
स्कूल इंचार्ज सरला देवी शर्मा ने बताया, जब हम विद्यालय पहुंचे तो पहले से ही टेंट लगा हुआ था। इसके लिए हमसे किसी ने कोई परमिशन नहीं ली। मैंने आयोजकों से भी इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, तुम्हें इससे कोई मतलब नहीं है। यहां हेमा मालिनी जी आ रही है, उनका प्रोग्राम है।
विरोध पर बंद हुआ डांस
मंच पर हो रहे अश्लील डांस को बच्चे भी देख रहे थे, इसपर शिक्षिकाओं ने कड़ा विरोध किया तब ये फूहड़ता बंद हुई।
ये भी देखें : पीएम मोदी गए थे पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार को, टीएमसी को धमका आए
जारी हुआ नोटिस
एसडीएम छाता रामदत्त राम कहते हैं, स्कूल में चुनावी सभा की परमिशन नहीं दी गई थी। परमिशन गांव की दी गई थी। मामले की जांच कर नोटिस जारी किया जाएगा।