लोकसभा चुनाव: तय हो गई हैं कीमतें, वडापाव से लेकर पानी की बोतल भी शामिल
चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। उम्मीदवार द्वारा किये गए खर्च का विवरण देने के लिए चुनाव आयोग ने एक रेट लिस्ट तैयार की है। लिस्ट के मुताबिक वडापाव 15 रुपए तो वहीं मटन थाल की कीमत 250 रुपए तय की गई है। रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोग ने यह कीमत तय की है।
रत्नागिरी : चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। उम्मीदवार द्वारा किये गए खर्च का विवरण देने के लिए चुनाव आयोग ने एक रेट लिस्ट तैयार की है। लिस्ट के मुताबिक वडापाव 15 रुपए तो वहीं मटन थाल की कीमत 250 रुपए तय की गई है। रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोग ने यह कीमत तय की है।
ये भी पढ़ें— Election: कांग्रेस की पाचवीं लिस्ट जारी, प्रणब मुखर्जी के बेटे को मिला टिकट
क्या है इस रेट लिस्ट में
वडापाव और पेटिस 15 रु
पोहे और उपमा 30 रु
चाय 8 रु, स्पेशल चाय 15 रु
शाकाहारी थाली 100 रु, स्पेशल शाकाहारी थाली 150 रु
अंडाकरी थाली 90 रु, मटन, चिकन, मच्छी थाली 250 रु
पानी की बोतल 15 रु
ये भी पढ़ें…तमिलनाडु और पुडुचेरी में सीटों का हुआ बंटवारा, डीएमके ने बनाया धप्रग
कोल्ड ड्रिंक 15 रु
स्पीकर हर दिन 354 रु
झंडे 35 से 60 रु
टोपी 25 रु
बिल्ले 10 रु
फोटो 20 रु
ढोल, ताशा, नाटक 2 से 4 हजार रु