बीजेपी नेता का दावा- टीएमसी के 100 विधायक जल्द होंगे पार्टी में शामिल
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी आमने-सामने आ गए हैं। टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन सिंह का दावा है कि उनके संपर्क में टीएमसी के तकरीबन 100 विधायक हैं और जल्द ही ये सभी बीजेपी में शामिल होंगे।
कोलकाता : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी आमने-सामने आ गए हैं। टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन सिंह का दावा है कि उनके संपर्क में टीएमसी के तकरीबन 100 विधायक हैं और जल्द ही ये सभी बीजेपी में शामिल होंगे।
ये भी देखें : सूर्य प्रताप शाही ने कहा आडवाणी और जोशी अभी भी भाजपा के प्रेरणास्रोत तथा मार्गदर्शक हैं
अर्जुन सिंह ने कहा कि कुछ विधायक चुनाव पूर्व तो कुछ चुनाव के बाद बीजेपी का दामन थाम लेंगे। भाटापुर से विधायक रहे अर्जुन बड़े जनाधार वाले नेता हैं।
ये भी देखें : लोकसभा चुनाव : राजद स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है लालू की बिटिया मीसा का नाम
आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं। अर्जुन के बीजेपी में आने के बाद लगभग 20 सीटों पर बीजेपी कड़ी टक्कर की स्थति में आ गई है। यदि अर्जुन की बात सही होती है तो इस लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी राज्य में बड़ी ताकत बन कर उभरेगी।
राज्य में सात चरणों में मतदान होना है। 11 अप्रैल से 19 मई तक यहां वोट डाले जाएंगे।