लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की एक और सूची-रामपुर से संजय कपूर होंगे प्रत्याशी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को गुजरात की दो और यूपी की एक सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की की घोषणा कर दी है।इस लिस्ट में 3 प्रत्याशियों का नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।

Update: 2019-03-26 14:49 GMT

लखनऊ:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को गुजरात की दो और यूपी की एक सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की की घोषणा कर दी है।इस लिस्ट में 3 प्रत्याशियों का नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।

यह भी देखें:-प्रथम चरण में 49 नामांकन पत्र निरस्त किये गये

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक ने मंगलवार को यूपी के रामपुर लोकसभा सीट के लिए पूर्व विधायक संजय कपूर, गुजरात की कच्छ (सु) सीट के लिए नरेश एन माहेश्वरी और नवसारी से धर्मेश भीमभाई पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस ने इससे पहले यूपी के दो दर्जन सीटों पैर प्रत्याशियों के घोषित कर चुकी है।

Tags: