त्योहार से पहले महंगाई की मार, रसोई गैस 22 रुपए महंगी, पेट्रोल की कीमत भी बढ़ी
लखनऊः त्योहारी मौसम में महंगाई की मार आम आदमी की जेब पर लगी है। सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 22 रुपए महंगा हो गया है। जबकि, पेट्रोल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत में मामूली कटौती पेट्रोलियम कंपनियों ने की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ये इजाफा हुआ है।
कितनी हुई रसोई गैस की कीमत?
रसोई गैस का सब्सिडी वाला सिलेंडर अब तक 506 रुपए 50 पैसे का मिलता था। अब इसके लिए आपको 528 रुपए 50 पैसे चुकाने होंगे। पांच किलो वाले गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत हालांकि 8 रुपए कम हुई है। ये सिलेंडर अब 194.50 रुपए की जगह 186.50 रुपए में मिलेगा। 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 58 रुपए 50 पैसे महंगा हुआ है। ये सिलेंडर अब 1052 रुपए का हो गया है।
पेट्रोल महंगा, डीजल मामूली सस्ता
महंगाई की मार पेट्रोल पर भी पड़ी है। पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा हुआ है। लखनऊ में पेट्रोल अब 67 रुपए 61 पैसे प्रति लीटर की जगह 67 रुपए 89 पैसे का होगा। वहीं, 6 पैसे सस्ता हुआ डीजल अब प्रति लीटर 54 रुपए 32 पैसे का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 54 रुपए 38 पैसे प्रति लीटर थी। सारी कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गई हैं।