ममता दी ने पीएम से किया हिसाब बराबर- मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती'। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यों को लेकर झूठ बोला है।;

Update:2019-04-04 11:58 IST
ममता दी ने पीएम से किया हिसाब बराबर- मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती
  • whatsapp icon

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती'। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यों को लेकर झूठ बोला है।

पीएम को एक्सपायरी बाबू और 'एक्सपायरी पीएम' बताते हुए बनर्जी ने सवाल किया कि केंद्र की उनकी सरकार ने देशवासियों के कल्याण के लिए क्या काम किया? सीएम ने पीएम को टीवी पर या जनसभा में खुली बहस करने की चुनौती दी।

यह भी पढ़ें…वंदेमातरम के विरोधी संसद में शपथ कैसे लेंगे: बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी

मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार ने लड़कियों के लिए 'कन्याश्री' और युवाओं के लिए 'युवाश्री' योजनायें चलाई हैं।

ममता ने कहा, पीएम को झूठ नहीं बोलना चाहिए। आप 56 इंच के सीने का दावा करते हैं और झूठ का सहारा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें…..चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: फेसबुक ने लिया एक्शन, डिलीट किए 687 पेज

आपको बता दें, बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं यहां तृणमूल कांग्रेस सत्ता पर काबिज है और उसका राज्य में अच्छा दबदबा है लेकिन बीजेपी टीएमसी को सत्ता से हटाने के लिए मुहीम चला रही है।

बनर्जी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि मुझे पकड़ कर दिखाओ, मुझे छूकर दिखाओ।

Tags: