पूरे देश में जीत रही बीजेपी, लेकिन मनोहर पर्रिकर की सीट पर 25 साल बाद हुई हार

जीत हासिल करने के बाद मोन्सेरात ने कहा, "यह कांग्रेस पार्टी और विकास के लिए मतदान की जीत है। पणजी पिछले कई साल से विकास से वंचित रहा है।"

Update: 2019-05-23 09:51 GMT

गोवा: यहां की पणजी विधानसभा सीट बचाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विफल रही है। दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की परंपरागत सीट पणजी पर 25 साल बाद भाजपा की हार हुई है।

बता दें कि पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतानासियो मोन्सेरात ऊर्फ बाबुश मोन्सेरात ने भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुनकालेंकर को 1,758 मतों से शिकस्त दी है। मोन्सेरात को 8,748 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी 6,990 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें— ममता ने विजय की ओर बढ़ रहे उम्मीदवारों को बधाई दी

जीत हासिल करने के बाद मोन्सेरात ने कहा, "यह कांग्रेस पार्टी और विकास के लिए मतदान की जीत है। पणजी पिछले कई साल से विकास से वंचित रहा है।"

Tags: