बसपा का दामन छोड़ मनोज कुमार बीजेपी में हुए शामिल
डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बसपा के नेताओं को भाजपा परिवार में शामिल करते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोंगो का स्वागत करता हॅू।;
लखनऊ: फैजाबाद के बसपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह ‘गुड्ड‘ समेत कई बसपा नेताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बसपा के नेताओं को भाजपा परिवार में शामिल करते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोंगो का स्वागत करता हॅू।
उन्होंने कहा कि आज अन्य दलों के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही कार्यक्रम है और अब उनके पास कार्यकर्ता भी नहीं रह गये है। अधिकांश राजनीतिक दल मात्र पारिवारिक संगठन बनकर रह गये है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें...नमो-नमो का जमाना गया, जय भीम का जमाना आ गया: बसपा सुप्रीमों मायावती