मनोज सिन्हा ने कहा इस बार का चुनाव 'राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद' के बीच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं ।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के लोगों की भलाई के लिए सफल परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं । वहीं विपक्षी दलों के नेता अपने परिवार की आर्थिक उन्नति और स्वार्थ की पूर्ति के लिए चुनाव लड़ रहे हैं ।
गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि इस बार का चुनाव 'राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद' के बीच हो रहा है ।
सिन्हा ने 'भाषा' से कहा, 'इस बार का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद के बीच हो रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं ।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के लोगों की भलाई के लिए सफल परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं ।
वहीं विपक्षी दलों के नेता अपने परिवार की आर्थिक उन्नति और स्वार्थ की पूर्ति के लिए चुनाव लड़ रहे हैं ।
सिन्हा ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार जब दब्बू की तरह काम कर रही थी तो ये सपा—बसपा के नेता बिना कुछ बोले उसका समर्थन कर रहे थे ।
ये भी देखें: पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डी बाबू पॉल का निधन
उन्होंने दावा किया कि इस बार गैर भाजपा शासित प्रदेशों में अच्छी सफलता हासिलकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत और प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी ।
रेल राज्य मंत्री ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में बीस से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगी । उसी तरह केरल में शशि थरूर को इस बार भाजपा प्रत्याशी से हार का मुंह देखना पड़ेगा । इसके अलावा वहां पार्टी अन्य सीटों पर जीत दर्ज करेगी ।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में उनकी पार्टी कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है । वहां भी सीटें मिलेंगी । इसी तरह पार्टी का उड़ीसा में शानदार प्रदर्शन रहेगा ।
ये भी देखें:सूडान में तख्तापलट के बाद सैन्य प्रमुख अवाद इब्न औफ ने दिया अपने पद से इस्तीफा
सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार आकाश, जल और नभ तीनों में देश को सुरक्षित बना रही है । आतंक मचाने वालों या देश के दुश्मनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है तो विपक्षी दल नकली तालमेल कर 'मोदी हराओ' का नारा देकर चुनाव लड़ रहे हैं । जनता चुनाव में इन दलों को इस बार फिर सबक सिखाकर भाजपा को बहुमत से जिताएगी।
(भाषा)