जवानों की शहादत का इस्तेमाल चुनावी मकसद से कर रही भाजपा : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि देश की सीमाएं अब भी सुरक्षित नहीं हैं । उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनावी मकसद से जवानों की शहादत का इस्तेमाल कर रही है।

Update:2019-05-01 17:03 IST
मायावती की फ़ाइल फोटो

बाराबंकी : बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि देश की सीमाएं अब भी सुरक्षित नहीं हैं । उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनावी मकसद से जवानों की शहादत का इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ें...UP में यहां रैली करने के बाद मायावती का हेलीकॉप्टर हुआ खराब

मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं । परिणामस्वरूप आतंकी हमले हो रहे हैं और जवान शहीद हो रहे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इसका इस्तेमाल चुनावी उददेश्य से कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की ही तरह भाजपा सरकार सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ें...सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग में BJP से आगे है कांग्रेस: मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे हालात में मतदाताओं को देखना होगा कि न तो भाजपा और न ही कांग्रेस केन्द्र की सत्ता में आने पाये। उन्होंने आगाह किया कि राजनीतिक विरोधी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे का इस्तेमाल करेंगे और जनता को लंबे चुनावी वायदों और लुभावने वायदों में नहीं आना चाहिए।

ये भी पढ़ें...बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा आरोप, कहा बीजेपी ने हर सीमा लांघ दी

Tags: