मायावती ने खोला मुह कहा- ‘बृजभूषण शरण सिंह और राजा भैया का इलाज मैं’

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह माफिया और गुंडा बताते हुये कहा है कि गुंडो से कैसे निपटना है, यह अच्छी तरह मालूम है।

Update:2019-05-02 20:38 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह माफिया और गुंडा बताते हुये कहा है कि गुंडो से कैसे निपटना है, यह अच्छी तरह मालूम है। मायावती ने कुंडा के राजा भईया के खिलाफ की गई कार्रवाई को याद कराते हुये कहा कि भाजपा प्रत्याशी को इससे सबक लेना चाहिये।

कैसरगंज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव तथा गोंडा लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के समर्थन में जनसभा करने गोंडा के कटरा बाजार पहुंची मायावती ने करनैलगंज स्थित पार्टी के चुनाव कार्यालय पर हुई तोड़-फोड़ पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार माफिया, गुंडा है। इस तरह के गुंडों से कैसे निपटना है, यह मुझे अच्छी तरह से आता है।

यह भी पढ़ें... दलितों और पिछड़ों के बारे में कुछ तो गलत बोल गए अखिलेश यादव

मायावती ने कुंडा के राजा भईया रघुराज के खिलाफ की गई कार्रवाई की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को इस कार्रवाई से सबक लेना चाहिए। मायावती ने कहा कि बसपा ने पहले स्थानीय कार्यकर्ता के टिकट दिया था। लेकिन भाजपा के माफिया व आपराधिक छवि के प्रत्याशी ने डरा धमकाकर उसे बैठा दिया। इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ के चंद्रदेव राम यादव को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें... फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना निभाएंगे इतने सारे किरदार

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लोगों को डरा-धमका कर उनका उत्पीड़न करता है। उसके आतंक के आगे कोई मुंह नहीं खोलता। हाल ही उसने बसपा के चुनाव कार्यालय पर हमला भी कराया है।मायावती ने भाजपा प्रत्याशी को चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडागर्दी बंद कर दें वरना मायावती को गुंडों और माफियाओं से निपटना अच्छी तरह से आता है। मायावती ने कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह का नाम लेते हुए कहा कि राजा भइया के खिलाफ की गई कार्रवाई से यहां के माफिया को सबक लेना चाहिए। गुंडागर्दी करने वाले माफिया को हर हाल मे हराकर इस आतंक को खत्म करना है।

यह भी पढ़ें...इस महिला के आगे नीता अम्बानी के शौक भी पड़ जाते हैं फीके, जानें इसके बारें में

बसपा सुप्रीमो ने भाजपा को अपने घर के भीतर के आतंकवाद को समाप्त करने की नसीहत देते हुये कहा कि आतंकियों से लड़ाई का दावा करने वाली भाजपा में ही आतंकवादी भरे पड़े हैं।

 

Tags: