मायावती बोलीं- बीएसपी का रिजेक्टेड माल ले रही है BJP, पहनाती है वफादारी का पट्टा

Update:2016-08-28 02:31 IST

आजमगढ़ः बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आगरा के बाद पूर्वांचल के खास गढ़ आजमगढ़ में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय महारैली की। मायावती ने बीजेपी को निशाना साधते हुए कहा, ''इस पार्टी की हालत यूपी में इतनी खराब हो चुकी है वो बीएसपी के रिजेक्टेड माल को बिना जांचे-परखे अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। इतना ही नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उन्हें खुद वफादारी का पट्टा पहनाते हैं। बिहार में भी बीजेपी को खड़े करने के लिए कैंडिडेट्स नहीं मिल रहे थे। दूसरी पार्टी को तोड़कर या निकाल गए लोगों को उन्होंने बीजेपी में शामिल किया और टिकट दिया। इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी का हाल कितना बुरा है। स्वार्थी और बिकाऊ लोग बीएसपी छोड़कर गए, लेकिन उनके साथ समाज नहीं गया। पार्टी ने फैसला किया है कि ऐसे लोगों को आगे कभी टिकट नहीं दिया जाएगा।''

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर कसा तंज

मायावती ने दूर-दूर से सुनने आए लोगों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के लिए तो यह मैदान काफी बड़ा था, लेकिन बीएसपी के लिए यह मैदान काफी छोटा है। यहां इतनी भारी संख्या में जुटे लोगों की भीड़ देखकर मुझे यकीन हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी, सपा और कांग्रेस को किसी भी कीमत पर सरकार बनाने नहीं देगी। जनता सपा का भी चाल, चरित्र और चेहरा समझ गई है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मायावती ने कांग्रेस पर फिर जमकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी ने एक बुजुर्ग महिला को सीएम पद का उम्मीदवार बना दिया। यह वही प्रत्याशी हैं जिन्होंने दिल्ली को गंदा करने का आरोप यूपी और बिहार के लोगों पर लगाया था। जनता कांग्रेस के किसी भी छलावे में आने वाली नहीं हैं। यूपी में 37 सालों तक कांग्रेस ने राज किया। गलत नीतियों के कारण कांग्रेस यूपी और केंद्र की सत्ता से बाहर हुई। बीएसपी अपरकास्ट के गरीबों के लिए आरक्षण की मांग करती है, लेकिन कांग्रेस ने अपनी सरकार मे अपर कास्ट को आरक्षण नहीं दिया। अब बुरी स्थिति से उबरने के लिए कांग्रेस आरक्षण देने का नाटक कर रही है। 54 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।

बुरे दिनों में तब्दली हो गए अच्छे दिन के सपने: मायावती

  • पीएम मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन अच्छे दिन नहीं आए।
  • बीजेपी के लोग विकास के नाम पर सत्ता में आना चाह रहे हैं, जो सिर्फ सपना बनकर रह जाएगा।
  • अच्छे दिन के सपने बुरे दिन में तब्दील हो गए, लेकिन अगर बीएसपी सत्ता में आई तो न्याय और अमन-चैन के दिन वापस आएंगे।
  • आरएसएस के नक्शेकदम पर बीजेपी चल रही है। दलित उत्थान बजट को कहीं और इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • बीजेपी की नीयत साय़प नहीं है। इस पार्टी ने साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत करने का काम किया है।
  • गरीबों को सस्ता राशन देने का वादा बीजेपी भूल गई। बीजेपी ने जनता से सारे झूठे वादे किए।
  • बीजेपी ने मुफ्त पानी दिया क्या? बीजेपी ने मुफ्त राशन और बिजली दी क्या?

  • बीजेपी ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन वो भी अब तक पूरा नहीं हुआ है।
  • अपने आधे वादों को पूरा किया होता तो जनता को भी बीजेपी पर भरोसा होता।
  • बीजेपी ने करीब 6 साल तक यूपी में राज किया। पिछले दो साल में राशन सस्ते की जगह महंगा हो गया है।
  • धन्नासेठों का करोड़ों का कर्ज केंद्र सरकार माफ कर देती है। बीजेपी ने 10 फीसदी भी काम नहीं किया है।
  • बंद कारखानों को खोलने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया। चुनाव नजदीक आते ही वादे याद आ गए।
  • चुनाव आने पर गोरखपुर में एम्स बनाने का काम याद आया। उससे पहले इस पार्टी को कोई होश नहीं था।
  • बुलेट ट्रेनों में भी सिर्फ धन्नासेठ ही सफर करने वाले हैं। गरीबों को कुछ नहीं मिलने वाला है।
  • बीजेपी के राज में कई राज्यों में सिर्फ घोटाले हुए हैं। स्मार्ट सिटीज का लाभ भी धन्नासेठों को ही मिलेगा।
  • धर्मरक्षा और गोरक्षा के नाम पर मुस्लिमों का शोषण हो रहा है।

सपा हर मोर्चे पर फेल: मायावती

-सपा जब-जब सत्ता में आती है गुंडों, बदमाशों और माफिया तत्वों का मनोबल बढ़ जाता है।

-यूपी में 75 जिले हैं और ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है, जिस दिन बहन-बेटी की इज्जत ना लुटती है।

-यूपी में कानून का नहीं, बल्कि अराजकतत्वों का राज चलता है। अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं।

-मथुरा, दादरी और बुलंदशहर की घटना इसका जीता-जागता सबूत है। बीजेपी की मिलीभगत से सपा चुनाव में उतरेगी।

-मेट्रो और एक्सप्रेस-वे योजना बसपा के शासनकाल में शुरू कर दी गई थी, जिसे अपना बताकर सपा वाहवाही लूट रही है।

-सपा के शासनकाल में साम्प्रदायिक दंगे बढ़े हैं। मुजफ्फरनगर में 2013 में हुआ दंगा अभी भी लोगों को याद है।

पैसे लेकर टिकट देने का आरोप झूठा: मायावती

-बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप बार-बार लगाया गया, जो कि बिल्कुल झूठ है।

-बीजेपी ओर सपा साजिश कर रही है कि किसी भी तरह बसपा को सत्ता में आने से रोका जाए।

-कुछ स्वार्थी और बिकाऊ लोग बसपा को छोड गए हैं। वो अब मुझपर टिकट बेचने का आरोप लगाते रहे हैं।

-मीडिया भी पार्टी के बारें में गलत खबरें दिखा रही है। अगर हालत खराब है तो फिर क्यों करोड़ों रुपए देकर टिकट खरीदा जा रहा है ?

-बीएसपी राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ मिशनरी मूवमेंट भी है। किसी के चले जाने से पार्टी की हालत खराब नहीं हो जाती।

-अपरकास्ट के गरीबों को बीएसपी ने हमेशा ऊपर रखा। बीएसपी से जाने वाला अकेला ही जाता है।

-बीएसपी में भगदड़ की खबरें गलत हैं। विरोधी पार्टी को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकड़ें अपना रहे हैं।

-बीएसपी पर आरोप लगाना आसमान की तरफ देखकर थूकने जैसा है। बीजेपी तिलक, तराजू और तलवार से लोगों को गुमराह कर रही है।

-यह नारा बीएसपी ने कभी नहीं दिया था। पार्टी सर्वजन हित की बात करती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, रैली की फोटोज

Tags: