योगी के इस मंत्री ने प्रियंका को दी गन्ने और चरी में फर्क बताने की चुनौती
राणा ने 'भाषा' से बातचीत में कहा कि प्रियंका गन्ने और स्थानीय स्तर पर उगायी जाने वाली फसल चरी के बीच अंतर बता दें तो मैं मान जाऊंगा कि उन्हें किसानों के हित के बारे में बोलने का हक है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सूबे में किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया होने पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गन्ने और चरी के बीच फर्क बताने की चुनौती दी है।
राणा ने 'भाषा' से बातचीत में कहा कि प्रियंका गन्ने और स्थानीय स्तर पर उगायी जाने वाली फसल चरी के बीच अंतर बता दें तो मैं मान जाऊंगा कि उन्हें किसानों के हित के बारे में बोलने का हक है।
ये भी पढ़ें— जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नागरिकों के लिए सप्ताह में 2 दिन यातायात बंद का फैसला लागू
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तक किसानों का करीब 60 हजार करोड़ रुपये बकाया गन्ना मूल्य चुकाया जा चुका है। यह रकम कई राज्यों के कुल बजट से भी ज्यादा है।
इस सवाल पर कि क्या भाजपा पिछले साल हुए कैराना लोकसभा चुनाव में मिली हार के झटके से उबर पायेगी, राणा ने कहा 'उपचुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं होता। भाजपा इस बार कैराना सीट जरूर जीतेगी।'
ये भी पढ़ें— उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ ‘हिन्दू विरोधी’ टिप्पणी के लिये शिकायत दर्ज
(भाषा)