जम्मू-कश्मीर में मोदी, योगी,खट्टर, ठाकुर भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर में भाजपा की ओर से प्रचार करने वाले 20 स्टार प्रचारकों में शामिल है।
जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर में भाजपा की ओर से प्रचार करने वाले 20 स्टार प्रचारकों में शामिल है।
भाजपा के प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज का नाम उन लोगों की सूची में शामिल हैं जो आगामी आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।
यह भी पढ़ें......SC ने सोनिया, राहुल के खिलाफ आयकर मामले में अंतिम सुनवाई की तारीख 23 अप्रैल तय की
प्रधानमंत्री ने भी गुरुवार को जम्मू की बाहरी सीमा स्थित अखनूर में एक रैली को संबोधित किया था। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत स्थानीय डोगरी भाषा से की और फिर जम्मु-पुंछ से पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के लिए मतदान करने की अपील की।
जम्मू-कश्मीर में छह निर्वाचन क्षेत्र है, जहां राज्य में 11,18,23,29 और छह मई को पांच चरण में मतदान होगा।
भाजपा की प्रवक्ता प्रिया सेठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ संसदीय चुनाव के लिए हमने 20 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। इनमें प्रधानमंत्री, कई केन्द्रीय मंत्री और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल है।’’
यह भी पढ़ें......मुंबई उत्तर-पूर्व से मुझे उम्मीदवार बनाया जाए, ‘विवाद’ खत्म हो जाएगा: आठवले
पार्टी ने मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और जितेन्द्र सिंह को क्रमश: जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।
लद्दाख से जायांग ट्रिंग नामग्याल, श्रीनगर से शेख खालिद, बारामुला से मोहम्मद मकबूल वार और अनंतनाग से मौजूदा पार्षद सोफी यूसुफ भाजपा की ओर से मैदान में हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी राज्य के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें......दिल्ली BJP ने FB पर फर्जी सूचना फैलाने वाले चीनी ऐप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
इनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी राज्य में भाजपा उम्मीदवारों का प्रचार करने पहुंचेंगे।
जम्मू-कश्मीर से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा, सांसद शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व उप मुख्यमंत्री राजिंदर गुप्ता भी राज्य में रैलियां करेंगे।
(भाषा)