मुकेश अंबानी, कोटक ने मुंबई दक्षिण सीट से देवड़ा का समर्थन किया ?
उद्योगपति मुकेश अंबानी और बैंकर उदय कोटक ने मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है जहां 29 अप्रैल को चुनाव होने वाला है।
मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी और बैंकर उदय कोटक ने मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है जहां 29 अप्रैल को चुनाव होने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष अंबानी ने ऐसे समय में कांग्रेस नेता का समर्थन किया है जब पार्टी राफेल सौदे को लेकर उनके भाई अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रही है।
ये भी देखें :लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दाखिल किया नामांकन
अपने ट्विटर पेज पर पूर्व केंद्रीय मंत्री देवड़ा की तरफ से साझा किए गए वीडियो में अंबानी कह रहे हैं, ‘‘मिलिंद दक्षिण मुंबई के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं’’ जबकि कोटक ने मुंबई कांग्रेस प्रमुख को ‘‘मुंबई का सच्चा प्रतिनिधि बताया।’’
ये भी देखें :तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने जारी किए इंटर के पहले और दूसरे साल के नतीजे, ऐसे करें चेक
देवड़ा ने कहा कि अंबानी, कोटक के साथ ही दूसरे छोटे व्यवसायियों के समर्थन से वह ‘‘अभिभूत’’ हैं।
देवड़ा ने कहा, ‘‘मैं काफी गौरवान्वित हूं। साथ ही मुझे गर्व होता है कि पानवाला और छोटे व्यवसायी भी मेरा समर्थन करते हैं।’’