नई दिल्ली सीट पर मचेगा बवाल, इस दल ने उतारा स्वयंभू संत स्वामी ओम को

चुनावी मौसम में एक और हिंदूवादी संगठन दारा सेना ने दिल्ली में दस्तक दी है। सिर्फ दस्तक ही नहीं, नई दिल्ली लोकसभा सीट से विवादास्पद स्वयंभू संत स्वामी ओम को चुनावी मैदान में उतार भी दिया है।;

Update:2019-03-31 16:09 IST

नई दिल्ली : चुनावी मौसम में एक और हिंदूवादी संगठन दारा सेना ने दिल्ली में दस्तक दी है। सिर्फ दस्तक ही नहीं, नई दिल्ली लोकसभा सीट से विवादास्पद स्वयंभू संत स्वामी ओम को चुनावी मैदान में उतार भी दिया है। इसके साथ ही इस संगठन ने पांच अन्य सीटों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है।

ये भी देखें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा

दारा सेना सुप्रीमो मुकेश जैन ने कहा, संविधान सम्मत धर्मनिरपेक्षता की बात करनेवाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 'हिंदू विरोधी रुख' के कारण उम्मीदवार उतारने का निर्णय किया है।

ये भी देखें :CM योगी ने कांग्रेस, सपा, बसपा पर लगाया नकारात्मक राजनीति करने का आरोप

उन्होंने कहा, हमने स्वामी ओम को चुनाव मैदान में उतारा है और देशभर में हमने कम से कम 50 उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

 

Tags: