मुकुल संगमा ने तुरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने सोमवार को तुरा लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Update:2019-03-25 21:11 IST

शिलांग: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने सोमवार को तुरा लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें.......ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल पर नये सिरे से ध्यान देने का आह्वान-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था।मुकुल संगमा वर्तमान में मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

यह भी पढ़ें......लोकसभा चुनाव: ​सियासी दलों का हथियार बना सोशल मीडिया

मेघालय में लोकसभा की दो सीटें शिलांग और तुरा है। इन दोनों लोकसभा सीटों के लिए चुनाव और सेलसेला विधानसभा क्षेत्र के वास्ते उपचुनाव 11 अप्रैल को होगा।

भाजपा उम्मीदवारों सनबोर शुलई और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रिकमैन जी मोमिन ने सोमवार को क्रमश: शिलांग और तुरा लोकसभा सीटों पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

(भाषा)

Tags: