कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु केवल 23 मई तक, हमारा 5 वर्षों के लिए : मोदी

नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा मैं फर्स्ट टाइम्स वोटर्स से कहना चाहता हूं कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या?

Update: 2019-04-09 07:07 GMT

लातूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा मैं फर्स्ट टाइम्स वोटर्स से कहना चाहता हूं कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? क्या आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या?

ये भी देखें : दिल्ली के एक महत्वपूर्ण शख्स के घर से एक पार्टी मुख्यालय में भेजे गए करोड़ों रुपये: सीबीडीटी

आपको बता दें, मोदी और उद्धव एक दूसरे का हाथ पकड़कर मंच पर चढ़ते दिखाई दिए।

और क्या बोले मोदी

पहला वोट आप देश के लिए दें, पहला वोट देश को मजबूत बनाने के लिए दें,पहला वोट देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए देंः पीएम मोदी

कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु केवल 23 मई तक है। हमारा संकल्प पत्र आने वाले 5 वर्षों के लिए हैः नरेंद्र मोदी

कांग्रेस की विशेषता है कि वो जो ढकोसला पत्र देश के सामने रखती है, उसे उन्होंने आजादी के 60 साल में कभी पूरा नहीं किया। हमारी विशेषता है कि हम जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करने में अपनी जान झोंक देते हैं: प्रधानमंत्री

देश में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद देश के किसानों के लिए पेंशन की नई योजना शुरू की जाएगी। 60 साल बाद देश के किसानों को मिलने वाली पेंशन उनके लिए एक सपोर्ट की तरह काम करेगी। देश के किसानों के लिए ये सामाजिक सुरक्षा का बहुत बड़ा कदम होगा: पीएम मोदी

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हमारी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों के लिए हर वर्ष मुफ्त इलाज का प्रबंध किया है। अब हमने हर गरीब के दरवाज़े पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ले जाने का संकल्प लिया है: पीएम

ये भी देखें : खशोगी हत्या कांड में अमेरिका ने सऊदी अरब के 16 नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए अभी 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के खातों में आज सीधे पैसे जमा हो रहे हैं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषित किया है कि चुनाव के बाद हमारी नई सरकार आते ही इस योजना को आगे बढ़ाकर सारे किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा: पीएम (लातूर में)

खेती के लिए पैसे की दिक्कत कम हो, इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड पर बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपये तक मिल पाएंगे। इसका ऐलान भी हमने कल संकल्प पत्र में किया है: पीएम मोदी



अपने वोटबैंक ऐर राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश की सुरक्षा को इन्होंने नजरअंदाज किया है, आपके इस चौकीदार ने इनके सारे खेल पर रोक लगा दी हैः पीएम मोदी

दुनिया में कोई एक झूठ भारत के खिलाफ चलता है, तो ये लोग मीडिया में आने के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं। अरे मेंरे प्यारे कांग्रेस के नौजवानों और बुजुर्गों, आपको कितने सबूत चाहिएः पीएम मोदी

ये भी पढ़ें…जेटली ने आयकर छापों के विरोध में प्रदर्शन करने पर जेडीएस, कांग्रेस की आलोचना की

अब तो कांग्रेस, एनसीपी जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहने वालों के साथ खड़ी हो गई है। कांग्रेस से तो कोई अपेक्षा नहीं लेकिन शरदजी क्या आपको यह शोभा देता है: पीएम मोदी

कांग्रेस कहती है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाया जाएगा, पाकिस्तान भी यही बात कर रहा है। कांग्रेस का कहना है कि वो जम्मू-कश्मीर में अराजकता फैलाने वालों से बातचीत करेंगे, पाकिस्तान भी यही बात कह रहा है। कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार वापस ले लेंगे, पाकिस्तान भी तो यही चाहता है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि देश को गाली देने वालों को खुली छूट देंगे, देशद्रोह का कानून खत्म कर देंगे। पाकिस्तान भी तो यही चाहता हैः पीएम मोदी

पीएम ने जनसभा में आए लोगों से पूछा, 'क्या आपको इस चौकीदार पर भरोसा है?' जनता ने हां के साथ पीएम को जवाब दिया।

आतंकवादियों के अड्डे में घसुकर मारेंगे यह नए भारत की नीति है। आतंकवाद को हराकर ही हम दम लेंगे। पीएम

संकल्पित भारत और सशक्त भारत बनाने का संकल्प हमने देशे के सामने हमने रखा है। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र हैः पीएम मोदी

ये भी पढ़ें…आयकर विभाग ने भगोड़े नीरव मोदी की 68 में 55 पेंटिंग्स की नीलामी की

2014 में आपके सामने हम कुछ लक्ष्यों को लेकर आए थे, इन लक्ष्यों को पाने में आपने हमें जो सहयोग दिया, उसके लिए आपका मैं आभार जताता हूंः पीएम मोदी

इतने तापमान में आप जो भयंकर तपस्या कर रहे हैं, उसे में ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगाः पीएम मोदी

Tags: