काशी वालों पीएम नहीं उनका वीडियो मेसेज आया है, कविता साथ लाया है
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मतदाताओं के लिए एक वीडियो मेसेज भेजा है। इसमें पीएम ने पिछले 5 साल में वाराणसी में हुई तरक्की और विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर पीएम वाराणसी से मिला अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण है।
वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मतदाताओं के लिए एक वीडियो मेसेज भेजा है। इसमें पीएम ने पिछले 5 साल में वाराणसी में हुई तरक्की और विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर पीएम वाराणसी से मिला अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण है।
ये भी देखें :जहां-जहां भाजपा सरकार, वहां महिलाओं पर अत्याचार : कांग्रेस
क्या है इस वीडियो में
वाराणसी का सिर्फ विकास नहीं हो रहा है आध्यात्मिक उन्नति भी हो रही है। पीएम
विदेशी राष्ट्र प्रमुख भी काशी की आध्यात्मिकता की तारीफ करते हैं। पीएम
पिछले 5 वर्षों में हमने काशी में बहुत कुछ किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। पीएम
अभी रुकना नहीं है और बहुत आगे जाना है। पिछली बार जब नामांकन के लिए मैं आया था तब रोड शो के दौरान आपने ही कहा था कि आप मत आइए। पीएम
आज हर काशीवासी नरेंद्र मोदी बनकर चुनाव लड़ भी रहा है और लड़ा भी रहा है, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हर काशीवासी सब कुछ जानता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है। पीएम
ये भी देखें : सूडान में हिंसक झड़प: मेजर और चार प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या
मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 2019 में आप भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में जरूर शरीक हों। वोट देने अवश्य जाएं, वोट करने के लिए सभी को प्रेरित भी करें। सारा देश उस दिन काशी की तरफ देखता होगा। अपनी परंपरागत वेश-भूषा, गाजे-बाजे के साथ निकले। गर्मी बढ़ रही है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखिएगा। मेरा तो आग्रह रहेगा कि पहले मतदान फिर जलपान। पीएम
मतदान के बाद सेल्फी जरूर खींचेंगे, सेल्फी को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। मन को एक बहुत बड़ा आनंद होगा। मेरे लिए नहीं, नरेंद्र मोदी के लिए भी नहीं, काशी के लिए मतदान में भी नया रेकॉर्ड बनना चाहिए। पीएम
काशी के लिए कविता
मैंने जब काशी के बारे में लिखने के लिए कलम उठाई तो ज्यादा कुछ नहीं लिख सका, सिर्फ यही लिखा... पुरातन, पुनीत, परिमल काशी अडिग अप्रतिम अविरल काशी, निरंतर निर्विघ्न निर्मल काशी विशिष्ट विकसित विमल काशी।