वाराणसी में नरेंद्र मोदी का 'मेगा शो' आज, लंका से गंगा घाट तक करेंगे रोड शो

देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय रोड शो करने जा रहे हैं। लंका से दशाश्वमेध घाट तक मोदी का मेगा शो देखने को मिलेगा। रोड शो को भव्य रूप देने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Update: 2019-04-25 02:54 GMT
फ़ाइल फोटो

वाराणसी: देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय रोड शो करने जा रहे हैं। लंका से दशाश्वमेध घाट तक मोदी का मेगा शो देखने को मिलेगा। रोड शो को भव्य रूप देने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। माना जा रहा है कि रोड शो के दौरान लगभग 5-7 लाख लोगों की भीड़ वाराणसी की सड़कों पर होगी।

य​ह भी पढ़ें.....डिंपल ने संसद में कभी नहीं उठाई कन्नौज की समस्या: अनुप्रिया

ये है मोदी का पूरा कार्यक्रम

- मोदी दोपहर 2.45 बजे बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे

-3 बजे लंका गेट स्थित मालवीय प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर रोड शो की शुरुआत करेंगे

- मोदी लंका, रविदास गेट, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे

-शाम 7 बजे गंगा आरती में सम्मिलित होंगे

-रात 8 बजे होटल दी पेरिस में वाराणसी के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करेंगे

 

य​ह भी पढ़ें.....अंबेडकरनगर संसदीय सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी उम्मेद सिंह निषाद का नामांकन खारिज

101 जगहों पर होगा स्वागत

लगभग 6 किमी के रोड शो में 101 जगहों पर मोदी जी का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान 250 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां मोदी पर बरसाई जाएंगी। रोड शो में शिरकत करने के लिए देश के कोने कोने से नमो समर्थक वाराणसी पहुंचे हुए हैं। ये लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। तो वहीं शंख और घण्टे गाडियाल के साथ वाराणसी के लोग भी शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि मोदी खुली गाड़ी को छोड़ पैदल ही रोड शो के लिए निकल सकते हैं।

होगी अभेद सुरक्षा, 10 हजार जवान रहेंगे तैनात

पीएम मोदी की सुरक्षा में 10 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा

Tags: