कैप्‍टन का संकेत, चुनाव बाद कतरे जा सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू के पर

पंजाब की ही एक अन्‍य सीट खडूर साहिब पर भी मुख्‍य मुकाबला शिअद और कांग्रेस के बीच है। यहां पर भी करीब 41 फीसद मतदान हुआ है। यहां गांव वासलीकलां में गोली लगने से एक व्‍यक्‍ति के मौत की सूचना है।;

Update:2019-05-19 17:24 IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के फायरब्रांड नेता नजोत सिंह पर चुनाव बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है। यह संकेत खुद मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने दिया है। कैप्‍टन और सिद्धू की तल्‍खी उसी दिन शुरू हो गई थी जब कैप्‍टन के न चाहते हुए भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। मंच पर भी दोनों नेताओं कोई बातचीत नहीं होती थी।

ये भी पढ़ें— सिर्फ मोदी ही नहीं, इंदिरा-राजीव स​मेत इन नेताओं ने भी तीर्थयात्रा में खिंचवाई फोटो

यहां तक कई बार सिद्धू के बायन को कैप्‍टन खारिज किया। बठिंडा में प्रियंका गांधी की रैली में भी मंच पर कैप्‍टन और सिद्धू एक साथ दिखे तो जरूर थे। लेकिन दोनों ने एक दूसरे की परफ देखा तक नहीं था। इस बीच सिद्धू और उनकी पत्‍नी डॉ सिद्धू कैप्‍टन पर टिकट न देने का खुले तौर पर आरोप लगा रहे थे। शायद इसी को लेकर मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर कडी कार्रवाई के संकेत दिए है।

उल्‍लेखनीय है कि अभी कल ही सिद्धू ने कहा था कि उन्‍हें बहुत राज्‍यसभा की सांसदी और मंत्री पद देखे हैं। वह जो कहते हैं डंके की चोट पर कहते हैं। शायद सिद्धू के इस बयान को भी कैप्‍टन के नाराजगी का कारण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान में जन्मी इन दो बहनों ने काशी आकर किया मतदान, वजह कर देगी भावुक

Tags: