सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए शरद पवार पर निशाना साधते हैं मोदी: सुप्रिया सुले
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता और लोकसभा उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए चुनावी रैलियों में उनके पिता श;
पुणे जिले में राकांपा का गढ़ मानी जाने वाली बारामती लोकसभा सीट से अपनी पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर फिर से चुनाव लड़ रही सुले ने कहा कि मोदी के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह पवार, उनके परिवार और राकांपा के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....मोदी हटेंगे, कांग्रेस सरकार बनाएगी: कर्नाटक में बोले राहुल गांधी
मोदी महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियों में राकांपा के अंदरूनी मामलों और पवार परिवार के बारे में बोलते रहे हैं। उन्होंने पवार पर आरोप लगाया था कि वह वंशवाद के ‘‘दिल्ली मॉडल’’ से प्रेरणा ले रहे हैं।
सुले ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘मोदी असल में जब संकट में होते हैं तो वह हमारी आलोचना करते हैं और फिर कहते हैं कि उन्हें पिछड़ा (वर्ग से) होने के कारण निशाना बनाया जाता है। क्या हम ऐसी बातें कहते हैं?’’
यह भी पढ़ें.....देश में पिछड़ो के असली नेता मुलायम सिंह यादव, PM मोदी फर्जी ओबीसी: मायावती
बारामती सीट पर राकांपा के वर्चस्व में सेंध लगाने की भाजपा की कोशिशों के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि एक महिला के तौर पर वह सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं कि भगवा पार्टी के शीर्ष नेता उन्हें हराने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि उन्हें मुझे हराना ही था तो वे जमीनी स्तर पर किसी को काम करने के लिए भेजते।’’
सुले ने कहा, ‘‘मेरी सामान्य दिनचर्या और चुनाव प्रचार में बहुत कम फर्क है। प्रचार करना हमेशा मजेदार होता है। संसद के सत्रों की अवधि को छोड़कर मैं अमूमन सड़क पर ही होती हूं।’’
यह भी पढ़ें.....देश में पिछड़ो के असली नेता मुलायम सिंह यादव, PM मोदी फर्जी ओबीसी: मायावती
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से अपने लिए वोट करने को कह रही हूं। जबकि मेरे विरोधी चार साल और 11 महीने से लापता थे और चुनाव के दौरान अचानक प्रकट हो गए।’’
(भाषा)
पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता और लोकसभा उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए चुनावी रैलियों में उनके पिता शरद पवार पर निशाना साधते हैं।