बिहार: वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की जगह किसी और की तस्वीर, जांच के आदेश
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता के मतदान केंद्र संख्या 208 पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि 15 मई को डायमंड हार्बर में पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए, उसे साबित करें।
पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है और सुबह से ही लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुती देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस चरण में बिहार की भी 8 सीटों पर मतदान हो रहा है और इनमें पटना भी शामिल है। इस सीट पर मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार वोट डाल चुके हैं वहीं लालू यादव परिवार भी आज ही मतदान करेगा।लेकिन इससे पहले पटना में वोटर लिस्ट में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां वोटर लिस्ट में लालू यादव के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब है।
इस लिस्ट में लालू यादव के परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें तो ठीक हैं लेकिन तेजस्वी की तस्वीर की जगह किसी और की तस्वीर नजर आ रही थी। इस लिस्ट में लालू यादव की बेटी हेमा यादव का नाम भी था और उसके बाद तेजस्वी का नाम था लेकिन सारी जानकारी के सही होने के बावजूद तस्वीर किसी और की लगी थी।
मामला सामने आने के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया। हालांकि, खबर है कि तेजस्वी यादव की जानकारी मैच किए जाने के बाद उन्हें वोट डालने की अनुमति दे दी गई।
09:38 AM, 19-MAY-2019
मध्यप्रदेश:
इंदौर के नंदा नगर में मतदान केंद्र संख्या 316 पर एक निशक्त महिला मतदाता सोनू माली वोट डालने पहुंचीं।
09:22 AM, 19-MAY-2019
मध्यप्रदेशः
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में मतदान केंद्र संख्या 316 पर अपना वोट डाला। विजयवर्गीय इस लोकसभा चुनाव पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें...बिहार के बाहुबली राजन तिवारी ने थामा BJP का दामन, अब खिलायेंगे कमल
09:02 AM, 19-MAY-2019
बिहारः
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपनी 88 वर्षीय मां के साथ पटना महिला कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 77 पहुंचे। पटनासाहिब से अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने अपना वोट डाला।
08:26 AM, 19-MAY-2019
पश्चिम बंगाल:
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता के मतदान केंद्र संख्या 208 पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि 15 मई को डायमंड हार्बर में पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए, उसे साबित करें।
ऐसा करने में वह नाकाम साबित होते हैं, तो उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा। बनर्जी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपराधिक और मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी चेतावनी दी है। अभिषेक बनर्जी ने अपने वकील के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस भिजवाया था।
08:13 AM, 19-MAY-2019
पश्चिम बंगाल:
दक्षिण कोलकाता लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सीके बोस ने कोलकाता के सिटी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
08:06 AM, 19-MAY-2019
पश्चिम बंगाल:
कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने जादवपुर के बिजॉयगढ़ बालिका शिक्षा निकेतन स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
08:04 AM, 19-MAY-2019
पंजाब:
पंजाब के जलंधर जिला के गढ़ी गांव में क्रिकेटर हरभजन सिंह वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान करने के लिए वह कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
07:52 AM, 19-MAY-2019
बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के पंतनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या छह पर ईवीएम में खराबी की खबर है।
07:29 AM, 19-MAY-2019
बिहार:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी मतदान किया। उन्होंने पटना के मतदान केंद्र संख्या 49 पर अपना वोट डाला।
07:29 AM, 19-MAY-2019
पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा से मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा की खबर है। स्थानीय खबरों के अनुसार, यहां गोलीबारी और बमबाजी की सूचना है। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं बारासात संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यूटाउन इलाके के कदम्पुकुर इलाके में भी हिंसा की खबर आ रही है। कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है जबकि बिधाननगर में भाजपा नेता को भी नजरबंद किया गया है।
07:27 AM, 19-MAY-2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया। विपक्ष के दावे पर उन्होंने कहा कि 23 को जब रिजल्ट आएगा, उसके बाद ही न कोई कुछ कह पाएगा। चुनाव प्रचार का काम खत्म हो चुका है और जनता ही मालिक है। उन्होंने दो महत्वपूर्ण बातें कही कि चुनाव को लेकर एक सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में मतदान कराना चाहिए। इस पर एक सहमति बननी चाहिए और संवैधानिक व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही इतनी लंबी अवधि नहीं होनी चाहिए। एक चरण में चुनाव कराना आदर्श होता है, लेकिन देश अपना बड़ा है। इसलिए दो से तीन चरण में चुनाव होना चाहिए।
ये भी पढ़ें...राजग की सौभाग्य योजना ने बिहार से ‘लालटेन युग’ का अंत किया : भूपेन्द्र यादव
07:04 AM, 19-MAY-2019
पंजाब:
गुरदासपुर में सरकारी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में पोलिंग बूथ संख्या 52 पर मतदान शुरू होने से पहले की तैयारियों का दृश्य। यहां से बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
07:12 AM, 19-MAY-2019
पश्चिम बंगाल:
कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या 153 पर मतदान शुरू होने से पहले की तैयारी।
07:01 AM, 19-MAY-2019
मध्यप्रदेश:
उज्जैन के महाकाल मार्ग स्थित 22 नंबर पोलिंग बूथ पर चल रही तैयारियों का दृश्य।
07:00 AM, 19-MAY-2019
लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरणों में 483 सीटों पर संपन्न हो चुके चुनाव के बाद आज सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान है।
उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 लोकसभा सीटों, बंगाल की नौ, बिहार और मध्यप्रदेश की 8-8 सीटों समेत 59 लोकसभा सीटों पर 400 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है।
अंतिम चरण में यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, यूपी भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्रियों में अनुप्रिया पटेल, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, बक्सर से अश्विनी चौबे समेत कई दिग्गज मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें...बिहार में गठबंधन आपस में ही लड़ाई से परेशान है: रामविलास पासवान