ओडिशा में बोले पीएम मोदी- भाजपा परिवार और पैसे पर आधारित नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर तीन राज्यों में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ओडिशा के सुंदरगढ़ और बलनगीर, महाराष्ट्र के नांदेड़ और छत्तीसगढ़ के कांकेर में रहेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष आज उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे।;
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ में सभा की। भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि कई पार्टियां पैसे से बनी हैं लेकिन भाजपा का गठन कार्यकर्ताओं के पसीने से हुआ है।
मोदी ने कहा कि 48 साल पहले आज ही के दिन भाजपा का गठन हुआ था। भाजपा न तो धनबल, न बाहुबल से और न ही बाहर से ली गई किसी विचारधारा से बनी है। भाजपा परिवार और पैसे पर आधारित नहीं है।
हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी है। चार-चार पीढ़ियां खप गईं। हमारी पार्टी पैसे नहीं पसीने से बनी है। जब-जब चुनौती आई, हमारे कार्यकर्ताओं ने सब छोड़कर मां भारती के लिए काम किया। जेपी आंदोलन और आपातकाल के समय जेलों में रहे।
"अटलजी कहा करते थे- भाजपा कार्यकर्ता का एक पैर जेल और दूसरा रेल में रहना चाहिए। यानी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यकर्ता यात्राएं करें और विकास के मुद्दों को लेकर जेल में जाने से भी न डरें। केरल और बंगाल में आए दिन हमारे कार्यकार्ताओं को मौत के घाट उतारा जाता है। जहां आतंकवाद है वहीं ऐसा होता है।
हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। आज पूर्वोत्तर से लेकर देश के चारों कोनों में भाजपा का परचम लहरा रहा है। आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल है।"
मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को नमन करता हूं। उनके परिश्रम से ही आज देश में पूर्ण बहुमत की सरकार है। और अब उनके ही परिश्रम से, देश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। क्षेत्र के आधार पर जो भेदभाव ओडिशा की बीजेडी सरकार कर रही है, ऐसा ही भेदभाव कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने भी दशकों से पूरे पूर्वी भारत के साथ किया है।
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव को लेकर तीन राज्यों में जनसभा को संबोधित करने वाले है। पीएम मोदी ओडिशा के सुंदरगढ़ और बलनगीर, महाराष्ट्र के नांदेड़ और छत्तीसगढ़ के कांकेर में रहेंगे। सुबह 11 बजे ओडिशा के सुंदरगढ़ में 1 बजे सोनेपुर में रैली करेंगे. 3 बजकर 45 मिनट पर छत्तीसगढ़ के बालोद में और शाम को 7 बजे महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली करेंगे।
ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां शुरू, नरेंद्र मोदी के पोस्टर तैयार करते कारीगर
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष आज उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे। राहुल की पहली रैली सुबह 11 बजे पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में, दूसरी रैली डेढ़ बजे अल्मोड़ा में और तीसरी रैली साढ़े 3 बजे हरिद्वार में होगी। इससे पहले शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड के देहरादून में रैली की थी। जिसमें उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ें...नरेंद्र मोदी ने सरकार के खजाने को खाली कर दिया :कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज यूपी के फतेहपुर सीकरी में होंगी। इस दौरान वो कई नुक्कड़ सभाएं भी करेंगी। दूसरी ओर बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग की ओर से नसीहत दी गई है कि वह प्रचार के दौरान सेना का इस्तेमाल करने से बचें। आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान ग़ाज़ियाबद में एक रैली में भारतीय सेना के लिए मोदी जी की सेना शब्द का इस्तेमाल किया था। विपक्ष ने इसे सेना का अपमान और राजनीतिक इस्तेमाल बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें...आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज होने की डेट आ ही गई