लोक सभा टिकट पर बीजेपी का 'महामंथन', PM मोदी बैठक में पहुंचे

लोक सभा चुनाव 2019 मिशन 2019 को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया गया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है।

Update:2019-03-19 20:44 IST

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2019 मिशन 2019 को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया गया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंच गए हैं।इसके पहले राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी जेपी नाड्डा, शाहनवाज़ हुसैन, थावरचंद गहलोत बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के लिए बीजेपी दफ़्तर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें......लोकसभा चुनाव : बीजेपी में बढ़ा विश्वास, कई नेता हुए शामिल

91 सीटों के लिए पहला चरण 11 अप्रैल को निर्धारित किया गया है, और 18 अप्रैल को 97 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य शीर्ष भाजपा नेता बैठक में भाग ले रहे हैं।

Tags: