यूपी में गरजे पीएम: आतंक से निपटना सपा और बसपा के बस की बात नहीं है

यूपी के देवरिया में एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा अब की वोटिंग की जो रिपोर्ट आई है उसके बाद से बुआ और बबुआ के स्वार्थी साथ में दरार आने लगी है। स्वार्थ का साथ ज्यादा दिन नहीं चलता। बसपा चीफ मायावती पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, इन्होंने तो आपके चीनी मिलों को भी नहीं छोड़ा था।

Update: 2019-05-12 08:56 GMT

देवरिया : यूपी के देवरिया में एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा अब की वोटिंग की जो रिपोर्ट आई है उसके बाद से बुआ और बबुआ के स्वार्थी साथ में दरार आने लगी है। स्वार्थ का साथ ज्यादा दिन नहीं चलता। बसपा चीफ मायावती पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, इन्होंने तो आपके चीनी मिलों को भी नहीं छोड़ा था। देवरिया की चीनी मिल को औने-पौने दाम पर किसने बेचा था? आपका गन्ना खेत में खड़ा रहा, बहन जी की बसपा ने चीनी मिल के नाम पर खुद करोड़ों का खेल कर दिया।

और क्या पीएम मोदी

जनता ये देख रही है कि मेरे परिवार का दूर-दूर का भी कोई रिश्तेदार राजनीति के किसी गलियारे में आज भी पैर नहीं रखा है। ये इसलिए है क्योंकि सवा सौ करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है: पीएम मोदी

जो लोग मोदी की जाति जानना चाहते हैं, वो लोग सुन लें- मोदी की एक ही जाति है- गरीब। गरीबी से ही निकलकर मैं यहां पहुंचा हूं। गरीबी ही मेरी प्रेरणा रही है: पीएम मोदी

ये लोग दिल्ली में सिर्फ इसलिए सरकार बनाना चाहते हैं ताकि उनके परिवारों और उनके करीबियों को फिर से लूट-खसोट करने का लाइसेंस मिल सके। कोई कोयला खाएगा, कोई सेना के साजो-सामान में लूट करेगा। यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, और यहां तक की टोंटी तक को नहीं छोड़ते: पीएम

कांग्रेस चाहती है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने का नारा लगाने वाले, मां भारती को गाली देने वाले, नक्सलियों को मदद देने वाले, हमारे वीर जवानों को पत्थर मारने वाले मौज में रहें और जान हथेली पर रखने वाले हमारे वीर जवान, कोर्ट कचहरी में केस भुगतते रहें: पीएम

ये आप लोगों का आशीर्वाद रहा कि मैं इतने साल तक गुजरात में मुख्यमंत्री रहा। बुआ और बबुआ दोनों का कार्यकाल मिला लो, मैं उससे भी ज्यादा समय तक एक समृद्ध राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं: पीएम मोदी

कांग्रेस कहती है कि वो हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा कवच, उनको मिला विशेष कानून ही हटा देगी। कांग्रेस कह रही है कि वो देशद्रोह का कानून ही हटा देगी: पीएम

ये चुनाव सिर्फ किसी सीट का, किसी को सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है बल्कि ये देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है। यही कारण है कि देश आज राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखने वाली सरकार केंद्र में चाहता है: पीएम

आतंक से निपटना सपा और बसपा के बस की बात नहीं है। आज 8 लोग चुनाव लड़ रहे हैं वो कहते हैं हम प्रधानमंत्री बनेंगे, 20 सीटों पर लड़ने वाले भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। ये तो वो लोग हैं जो गली के गुंडे तक पर लगाम नहीं लगा पाते, आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे?: पीएम

हमेशा सिर्फ जाति की राजनीति करने वाले लोग आजकल मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांगने लगे हैं। भाईयों-बहनों मैं अति पिछड़ी जाति में पैदा हुआ लेकिन भारत को दुनिया में सबसे आगे ले जाने में जुटा हुआ हूं: पीएम मोदी

आप सोचिए एक भ्रष्टाचारी बैंकों से और सरकार में बैठे हुए लोगों की मदद से, फ़ोन कॉल बैंकिंग से हमारे देश के गरीबों का 9 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करके भागा था। आपके इस चौकीदार ने, वो जितने रुपये लेकर भागा था, उससे सवा गुना कीमत की उसकी संपत्ति जब्त कर ली: पीएम मोदी

पीएम पद के लिए उम्मीदवारों के इतने सारे चेहरे हैं, मुझे बताइए उन सारे चेहरों में हिम्मत के साथ सीना तानकर आतंकवाद के खिलाफ कौन लड़ सकता है: प्रधानमंत्री मोदी

भ्रष्टाचारियों की संपत्ति, चाहे वो देश में हो या विदेश में, उसे पूरी तरह जब्त करने वाला कानून आपके इस चौकीदार ने बनाया है: पीएम मोदी

पूर्वांचल ने महामिलावट को नकारने की इसलिए भी ठान ली है क्योंकि केंद्र में कड़े और बड़े फैसले लेने वाली मजबूत सरकार उसने देखी है: प्रधानमंत्री मोदी

ये देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है: पीएम मोदी

आपकी मजबूत सरकार ने ही पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। आपकी सरकार ने ही अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक करने का हौसला दिखाया है: पीएम मोदी

आपकी ये सरकार मजबूत सरकार है तभी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो पाया है। कई तरह के कड़े कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुहाल कर दिया है: पीएम मोदी

Tags: