ग्वालियर से मोदी ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में हुई युवक के मौत पर उठाया सवाल

पीएम मोदी ने कहा कि नामपंथी, वामपंथी, दाम दमन पंथी राजनीति ने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है। युवाओं की आशाओं आकांक्षाओं को रौंदा है। नामदार दुनिया के नेताओं को भारत की गरीबी दिखाने के लिए लाते थे।

Update:2019-05-05 20:17 IST

ग्वालियर: पीएम मोदी ग्वालियर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्वालियर चंबल की इस धरती पर ऐसे समय मैं आया हूं जब देश में 4 चरणों का चुनाव हो चूका है और उसमें कांग्रेस और उसके साथी चारों खाने चित्त हो चुके हैं।

2019 के इस चुनाव में एक तरफ महामिलावट करने वालों की गाली-गलौज, झूठ और प्रपंच है और दूसरी तरफ अपने इस सेवक पर जनता का विश्वास है। महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ। लेकिन जिस बहन को शौचालय मिला वो कह रही है फिर एक बार मोदी सरकार। महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिन किसानों के खातों में सीधी सहायता पहुंच रही है वो कहते हैं फिर एक बार मोदी सरकार। महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ। लेकिन जिस गरीब बहन को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, धुएं से मुक्ति मिली है, वो कह रही है फिर एक बार मोदी सरकार।

ये भी पढ़ें— तृणमूल छोड़ने वाले नेताओं को सीएम ममता बनर्जी ने दी ये सलाह

पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त सुनिश्चित हुआ है, वो कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस मिडिल क्लास के लिए 5 लाख रुपए तक की इनकम पर हमने टैक्स जीरो किया है जो देख रहा है कि हमने महंगाई कितनी नियंत्रण में रखी है, वो कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। वो नौजवान जो 21वीं सदी में पहली बार लोकसभा के लिए वोट देने वाले हैं पहली बार वो नौजवान 21वीं सदी का भविष्य कमल के निशान पर उंगली दबा करके सुनिश्चित करने वाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि नामपंथी, वामपंथी, दाम दमन पंथी राजनीति ने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है। युवाओं की आशाओं आकांक्षाओं को रौंदा है। नामदार दुनिया के नेताओं को भारत की गरीबी दिखाने के लिए लाते थे। इन लोगों ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा है।

ये भी पढ़ें— योगी आदित्यनाथ ‘फानी’ से प्रभावितों की मदद के लिए देंगे 10 करोड़ रुपये

इन्होंने भारत की छवि सांप-सपेरे वाले देश की बनाई थी और आज भी बना रहे हैं।जब राष्ट्र के गौरव को सर्वोच्च रखने वाली सरकार आती है, तब क्या स्थिति होती है, ये आपने बीते 5 वर्षों में देखा है। आज विदेशी मेहमान आते हैं, गंगा आरती की तस्वीर देखने। आज विदेशी मेहमान आते हैं कुंभ की दिव्यता और भव्यता देखने। आज विदेशी मेहमान आते हैं, भारत की सौर ऊर्जा की शक्ति को देखने के लिए। कांग्रेस के नामदारों ने दुनिया को भारत की गरीबी दिखाई और हमने भारत का गौरव दिखाया।

भाषण में उठाया अमेठी ​का ये मुद्दा

पीएम मोदी ने कहा कि अमेठी में एक अस्पताल है। इस अस्पताल के ट्रस्टी नामदार परिवार के सदस्य है। कुछ दिन पहले इस अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहा एक गरीब आयुष्मान कार्ड लेकर अपना इलाज कराने गया। तो उस गरीब को कहा गया कि ये मोदी का अस्पताल नहीं जहां आयुष्मान कार्ड चल जाए। दु:ख की बात तो ये है कि इलाज से इनकार करने पर अमेठी का वो गरीब आज इस दुनिया में नहीं है। उस गरीब की मृत्यु के गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए। गरीब की भलाई में भी कांग्रेस पहले अपनी राजनीति देखती है। ये हाल सिर्फ अमेठी के अस्पताल का ही नहीं है।

ये भी पढ़ें— मोदी के कार्यकाल में जनता पर जुल्म, संवैधानिक संस्थाएं हुईं कमजोर: हार्दिक पटेल

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहीं ग्वालियर में नामदार ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ़ नहीं तो मुख्यमंत्री साफ़। लेकिन आज पता चल रहा है कि किसानों को बैंकों के नोटिस आ रहे हैं, लेकिन नामदार के 10 दिन नहीं आ रहे। हां एक काम ज़रूर हो गया। सीएम साफ तो नहीं हुए, बल्कि एक नहीं, दो नहीं ढाई ढाई मुख्यममंत्री मध्य प्रदेश को दे दिए गए हैं। आज मध्य प्रदेश में नामदारों के जो बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं ना। टीवी में न्याय न्याय का राग ये सुनाते हैं, उसके लिए पैसा गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर जुटाया गया है।

Tags: