PM मोदी ने ममता पर किया करारा हमला-कहा, कारोबार दीदी के ‘जगाई-मथाई’ चला रहे हैं

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण संपन्न हो गया है। 6ठे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। चुनावी सरगर्मी में सभी पार्टी रैली में पूरी ताकत झोंक दी है।

Update:2019-05-09 09:30 IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ममता दीदी पर जम कर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,यहां भाजपा की रैली न हो पाए इसके लिए TMC सरकार ने पूरी शक्ति लगा दी थी।लेकिन जिस पर आपका आशीर्वाद हो, उसे आपके बीच आने से कोई नहीं रोक सकता। दीदी कितनी परेशान है, उसका अंदाज़ा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है।वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं।

मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं।ममता दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया। अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गयी हैं अपनी सत्ता जाने के डर से। उन्हें मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, और अपने टोलाबाजों की परवाह है।नाम का शासन तो TMC रखा है लेकिन कारोबार दीदी के ‘जगाई-मथाई’ चला रहे हैं

यहां तक की भारत सरकार यहां के अफसरों के साथ बैठक करके राज्य की मदद करना चाहती थी लेकिन दीदी ने उस मीटिंग को भी करने से भी इनकार कर दिया

जब पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान आया, तो मैंने दीदी को दो-दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बात करना उचित नहीं समझा

दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को, प्रधानमंत्री मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है

आपके इस सेवक ने गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है।

आयुष्मान भारत योजना से आपका इलाज भी मुफ्त में हो सकता था, लेकिन स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस पर भी रोक लगा दी।

ऐसी असंवेदनशील मानसिकता को उखाड़ फेंकना जरूरी है

जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारा, तो दीदी ने आतंकियों की लाशें दिखाने की मांग की।

जब पूरा देश सर्जिकल स्ट्राइक डे मना रहा था, तो पश्चिम बंगाल की सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया

दीदी के दिल में घुसपैठियों के लिए और विदेशी कलाकारों के लिए ममता है।

लेकिन हमारे आदिवासी युवा, हमारे सपूत जो राष्ट्र रक्षा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए कोई ममता नहीं है

दीदी को उन काली भक्तों, सरस्वती भक्तों, दुर्गा भक्तों और राम भक्तों के गुस्से की चिंता करनी चाहिए, जिनको पूजा भी डर-डर कर करनी पड़ती है

आज स्थिति ये है कि यहां की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं, लेकिन वो पीछे रहकर कैसे कैसों की दादागिरी और हुकूमत चलवा रही है।

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण संपन्न हो गया है। 6ठे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। चुनावी सरगर्मी में सभी पार्टी रैली में पूरी ताकत झोंक दी है। 6ठे चरण का मतदान 12 मई को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया के अलावा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में परेड ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।



Tags: