कांग्रेस मोदी को गाली देने के चक्कर में पूरे पिछड़े समाज को चोर बता रही : पीएम

कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा सीएम कुमारस्वामी कहते हैं कि जो भूखे होते हैं वही सशस्त्र बलों में जाते हैं, इस परिवार (देवगौड़ा) को सार्वजनिक जीवन से बाहर कर दिया जाना चाहिये।

Update: 2019-04-18 12:48 GMT

नई दिल्ली : कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा सीएम कुमारस्वामी कहते हैं कि जो भूखे होते हैं वही सशस्त्र बलों में जाते हैं, इस परिवार (देवगौड़ा) को सार्वजनिक जीवन से बाहर कर दिया जाना चाहिये।

क्या बोले पीएम

आपका वोट फैसला करेगा कि जो लोग भारत माता की जय कहते हैं उनका सम्मान होगा या जो ‘टुकड़े-टुकड़े’ का नारा लगाते हैं उनका सम्मान होगा : मोदी ने चिक्कोडी में कहा।

जो कांग्रेस वोट के लिए जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने वालों के साथ खड़ी है जो कांग्रेस देशद्रोहियों को खुली छूट देने की बात करती है जो कांग्रेस मोदी को गाली देने के चक्कर में पूरे पिछड़े समाज को ही चोर बता रही है वो वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है: पीएम

ये भी देखें:गठबंधन प्रत्याशी के वोट मांगते हुए फोटो वायरल करना सरकारी कर्मचारी को पड़ा भारी

कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को हिंदुस्तान सही से पहचान चुका है। कांग्रेस पर जब भी अस्तित्व का संकट आता है तब वो समाज में बंटवारे का जहर भर देती है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी आपने देखा, कैसे आस्था के आधार पर भाई-भाई में दरार डालने का काम किया: पीएम

कांग्रेस की मजबूर सरकार के दौरान पाकिस्तान खुलेआम कहता था कि मेरे ‘जेहादी’ हैं, कर लो क्या कर सकते हो?कांग्रेस की मजबूर सरकार रोती फिरती थी। 2014 में जो मजबूत सरकार आपने बनाई, उसका परिणाम है कि आज हम पाकिस्तान के भीतर जाकर आतंकियों को मारते हैं और पाकिस्तान रोता फिर रहा है: पीएम

2009 में मुंबई के आतंकी हमले के बाद चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने तब अपने ढकोसला पत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि क्या बताई थी? कांग्रेस ने बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान को ये मानने पर मजबूर कर दिया कि धमाकों में पाकिस्तान के नागरिक शामिल है: पीएम मोदी

2014 से पहले की सरकार में कोई हेलीकॉप्टर घोटाला कर रहा था, कोई 2G घोटाला, कोई कोयले की खानों में घोटाला, और कोई कर्जमाफी में रुपये कमाता था। पिछली सरकार घोटालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही थी: पीएम मोदी

ये भी पढ़ें… प्रतिबंध के बीच वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था

इस नाटक के चक्कर में कर्नाटक में विकास के कार्य पूरी तरह ठप हैं। किसान की कर्जमाफी का क्या हुआ? सिंचाई योजनाओं का क्या हुआ? सूखा राहत का क्या हुआ? और गन्ना किसानों की चिंता करने की तो फुर्सत यहां की सरकार को है ही नहीं: पीएम मोदी

बीते 1 वर्ष से यहां नेताओं का जो नाटक चल रहा है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। नाटक भी ऐसा जिसमें इमोशन है, रिवेंज है और इमोशन तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हर हफ्ते में, किसी न किसी रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन बहे जा रहा है: पीएम मोदी

मजबूत सरकार क्या होती है, वो देखना है तो दिल्ली की तरफ देखो। मजबूर सरकार क्या होती है, अगर वो देखना है तो बंगलुरु की तरफ देखो: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

पिछले 5 वर्षों में भारत ने विकास और आत्मविश्वास की जो भी सीढ़ियां चढ़ी हैं, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ आपका आशीर्वाद है। मोदी ने सिर्फ आपके सेवक के नाते, आपके चौकीदार के नाते अपना काम किया है: पीएम

ये भी पढ़ें… बुलंदशहर: इस आरोप में BJP प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद करने का आदेश जारी



Tags: