पीएम मोदी और राहुल गांधी आज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, शाह रहेंगे यहां...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बगलकोट और चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इसके एक दिन बाद रायचूर और चिक्कोडी में प्रचार करने का कार्यक्रम है।

Update:2019-04-18 11:12 IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में गुरुवार को 14 लोकसभा सीटों पर होने जा रहे मतदान के साथ राजनीतिक दलों का ध्यान अब अगले हफ्ते होने वाले अगले चरण के चुनाव पर है। जिसके लिए राज्य के उत्तरी क्षेत्र में दिग्गज नेता चुनाव प्रचार करने वाले हैं। राज्य की कुल 28 लोकसभा सीटों में उत्तरी हिस्से की 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बगलकोट और चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इसके एक दिन बाद रायचूर और चिक्कोडी में प्रचार करने का कार्यक्रम है।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए गुलबर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया है। जिन 14 सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं उनमें भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़ें...अमित शाह ने आपात बैठक के चलते तेलंगाना का दौरा रद्द किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह इस बार 2 जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह 18 अप्रैल को विशेष विमान से सुबह 9.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सुबह 10.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे।

सुबह 10.45 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप से सड़क मार्ग से 10.55 बजे रायगढ़ के म्युनिसिपल ग्राउंड पहुंचकर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे बिलासपुर के तखतपुर पहुंचेंगे।

दोपहर 1.00 बजे तखतपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे तखतपुर सभा मंच हेलिपेड से प्रस्थान कर दोपहर 2.25 स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से अपराह्न 3.00 बजे विशेष विमान से शाम 4.20 बजे औरंगाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें...तूफान मुआवजे को लेकर कमलनाथ ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बीजेपी ने किया पलटवार

Tags: