प्रज्ञा सिंह बयान: मध्य प्रदेश के मंत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह

Update: 2019-04-20 14:41 GMT

जबलपुर: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर शनिवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें.....प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाना, बीजेपी और मोदी का निंदनीय कदम: माकपा

मालेगांव में 2008 में हुए विस्फोट मामले में आरोपी ठाकुर ने दावा किया था कि करकरे की मौत 26/11 मुम्बई हमले में इसलिए हुई थी क्योंकि उन्होंने उन्हें ‘‘प्रताड़ित’’ करने के लिए उन्हें (करकरे) शाप दिया था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने एक आम नागरिक के रूप में शहर के गोरखपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। यह मामला राज्य मंत्री की हैसियत से दर्ज नहीं कराया गया था।

यह भी पढ़ें.....भारत की तेज वृद्धि का रास्ता वैश्विक हितधारकों के लिये व्यापक संभावनाओं वाला”

भनोट ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने हेमंत करकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह पर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर एक नागरिक के रूप में शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।’’

यह भी पढ़ें.....रीना चौधरी घनश्याम अनुरागी और भारत त्रिपाठी समेत कई नेताओं ने ली सदस्यता

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक शहीद के खिलाफ उनके बयान से आहत हूं और एक नागरिक के रूप में शिकायत दर्ज कराई है न कि मंत्री के रूप में। मैं उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहा हूं।’’

(भाषा)

Tags: