भोपाल : प्रज्ञा ठाकुर 23 अप्रैल को दाखिल करेंगी अपना नामांकन

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 23 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।ठाकुर ने प्रचार शुरू कर दिया है। आपको बता दें, प्रज्ञा ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ली थी और उसके बाद पार्टी ने भोपाल से उन्हें उम्मीदवार बनाया।;

Update:2019-04-18 15:43 IST

भोपाल : भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 23 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।ठाकुर ने प्रचार शुरू कर दिया है। आपको बता दें, प्रज्ञा ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ली थी और उसके बाद पार्टी ने भोपाल से उन्हें उम्मीदवार बनाया।

ये भी देखें : ओडिशा में भाजपा प्रत्याशी की कार से मिले चार लाख रुपये

प्रज्ञा का भोपाल में मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है।

साध्वी प्रज्ञा सितंबर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। इस विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी। प्रज्ञा इस मामले में नौ साल जेल में थीं और फिलहाल वह जमानत पर हैं।

ये भी पढ़ें… प्रतिबंध के बीच वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था

Tags: