गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में जबरन वोट डलवाने का आरोपी अफसर गिरफ्तार

हरदोई जिले में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला का वोट जबरन गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में डलवाने के आरोप में एक मतदानकर्मी को हिरासत में ले लिया गया।

Update: 2019-04-29 14:02 GMT

हरदोई : हरदोई जिले में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला का वोट जबरन गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में डलवाने के आरोप में एक मतदानकर्मी को हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों ने बताया कि मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सण्डीला स्थित जमकुरा में बूथ नम्बर 192 पर बहू के साथ वोट डालने आयी रामरती नामक बुजुर्ग महिला ने शिकायत की थी कि पीठासीन अधिकारी शमसुद्दीन ने उससे जबरन बसपा उम्मीदवार नीलू सत्यार्थी के पक्ष में वोट डलवाया।

ये भी देखें :गहलोत के मुताबिक तानाशाह बनने की राह पर चल पड़े पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी पीठासीन अधिकारी शमसुद्दीन को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी देखें :शिरडी में स्पाइसजेट का विमान रनवे पर फिसला, बाल-बाल बचे यात्री

 

Tags: