प्रियंका कल अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर, करेंगीं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा शुक्रवार 19 अप्रैल को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आ रही हैं।;
अमेठी: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा शुक्रवार 19 अप्रैल को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आ रही हैं।
अमेठी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि प्रियंका वाड्रा सुबह 10 बजे अमेठी पहुचेंगीं। वह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगीं और कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगी ।
यह भी पढ़ें.......मोदी के लिए कोई खतरा नहीं हैं प्रियंका, वह वाराणसी सीट से जीत जाएंगे: नकवी
प्रियंका गांधी दोपहर बाद करीब तीन बजे वापस चली जाएंगीं ।
यह भी पढ़ें.....राहुल-प्रियंका आज यूपी में ‘न्याय रथ’ को दिखाएंगे हरी झंडी, गुजरात में गरजेंगे शाह
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार चुनाव मैदान में हैं, जहां उनका मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर अमेठी में कांग्रेस के चुनावी अभियान की कमान प्रियंका के हाथों में होगी ।
(भाषा)