रायबरेली: BJP के स्टार प्रचारक सनी देओल करेंगे तीन बजे रोड शो

लोकसभा चुनाव 2109 के 5वें चरण के मतदान के लिए आज प्रचार डीके का शोर थम जाएगा। 5वें चरण के लिए 6 मई को मतदान कराए जाएंगे। 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, 5वें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा।;

Update:2019-05-04 11:04 IST

रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2109 के 5वें चरण के मतदान के लिए आज प्रचार डीके का शोर थम जाएगा। 5वें चरण के लिए 6 मई को मतदान कराए जाएंगे। 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, 5वें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा।

यह भी पढ़ें......राहुल गांधी बोले- यूपीए में भी हुईं सर्जिकल स्ट्राइक,सेना मोदी की निजी संपत्ति नहीं

रायबरेली लोक सभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन आज। तीन बजे बीजेपी के स्टार प्रचारक सनी देओल रोड शो करेंगे। रोड शो शहर के राजकीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर , बस अड्डा, जोशियना, सूरजुपुर,एन. आई.सी. स्कूल, कहारों का अड्डा, आर्य समाज मंदिर,कैपरगंज,घंटाघर चौराहा, सुपर मार्केट, अस्पताल चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, आर डी ए काम्प्लेक्स,इंदिरा नगर,जेल रोड,नेहरू नगर,बरगद चौराहा, सिविल लाइन, जवाहर विहार कॉलोनी, मालिक मऊ रोड,बैंक ऑफ बरोदा होते हुए जलसा रिसोर्ट पर समाप्त होगा।

Tags: