बिहार के सुपौल में बोले राहुल: कांग्रेस एक साल में 22 लाख भर्तियां करेगी

सुपौल में बाढ़ पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2008 में बाढ़ आयी थी तो केंद्र की कांग्रेस सरकार ने उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया। उस समय प्रधानमंत्री ने पूर्णिया और सुपौल का भी दौरा किया था लेकिन इस बार बाढ़ आयी तो आपके चौकीदार आए क्या? ये चौकीदार देश के नहीं अनिल अंबानी के हैं।

Update:2019-04-20 14:25 IST

सुपौल: बिहार के सुपौल के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित आमसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि राफेल मामले पर आज थोड़ी देर में कार्रवाई शुरू हो जाएगी। फिर सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी। देश की जनता चौकीदार को ड्यूटी से हटाने वाली है।

ये भी पढ़ें...जनता ने मोदी को हटाने का फैसला कर लिया है: राहुल गांधी

सुपौल में बाढ़ पर कहा कि 2008 में बाढ़ आयी थी तो केंद्र की कांग्रेस सरकार ने उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया। उस समय प्रधानमंत्री ने पूर्णिया और सुपौल का भी दौरा किया था लेकिन इस बार बाढ़ आयी तो आपके चौकीदार आए क्या? ये चौकीदार देश के नहीं अनिल अंबानी के हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएगी। नरेंद्र मोदी को बताने के लिए गरीबों के खाते में पैसे डालना चाहता हूं। पांच करोड़ लोगों के खातों में पैसे डालना चाहता हूं। राहुल ने पूछा कि गरीबों को पैसे क्यों नहीं दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील, ‘NYAY’ के लिए करें वोट

अगले साल देश में दो बजट पेश होंगे। एक सामान्य बजट और एक किसानों के लिए अलग से बजट। अगर किसान, बिहार का किसान, कोसी का किसान 20 हजार लोन लेता है, तो सरकार उसे जेल में डाल देती है। चुनाव के बाद कर्ज नहीं चुकाने पर किसी भी किसान को जेल नहीं जाना पड़ेगा।

45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज है। आपके खाते में पैसे आएंगे तो आप सामान खरीदेंगे। आप सामान खरीदेंगे तो फैक्ट्रियां सामान बनाएगी। तो देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यह सब न्याय योजना से संभव होगा। न्याय योजना से देश की अर्थव्यवस्था फिर दौड़ने लगेगा।

लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देंगे। सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे। सरकारी नौकरियों में 22 लाख पद खाली हैं। उसे एक साल में भरेंगे। बिहार में व्यवसाय करने से पहले विभाग को रिश्वत देनी पड़ती है। जो ज्यादा रोजगार पैदा करेगा, उसको बैंक से लोन मिलेगा।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस सत्ता में आयी तो कोई भी कर्जदार किसान नहीं जाएगा जेल: राहुल

Tags: