सरकार बनी तो सशस्त्र पुलिस बलों को राहुल देंगे सेना के जवानों जैसी सुविधाएं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों एवं उनके परिवारों को सेना के जवानों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। ;
ये भी पढ़ें… प्रतिबंध के बीच वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था
गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल हमारी सीमाओं की रक्षा की पहली पंक्ति हैं । कांग्रेस सरकार जवानों और उनके परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास की सुविधाओं में वृद्धि करके उन्हें सशस्त्र बलों के बराबर करेगी।' उन्होंने कहा, 'हम सैनिक स्कूल की तरह सी.ए.पी.एफ कर्मियों के, बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगे।' हाल ही में गांधी ने यह वादा भी किया था कि सरकार बनने पर देश के लिए जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी 'शहीद' का दर्जा दिया जाएगा।
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों एवं उनके परिवारों को सेना के जवानों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
ये भी देखें : ओडिशा में भाजपा प्रत्याशी की कार से मिले चार लाख रुपये