राहुल गांधी हैं नासमझ, गठबंधन है मजबूरी का पिटारा: जनरल वीके सिंह

गंठबंधन को मजबूरी का पिटारा बताया तो बीजेपी  में रहकर बीजेपी का विरोध करने वाले ओमप्रकाश राजभर की तुलना इशारों ही इशारों मेंं कर दिया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जनपद के घोसी लोकसभा सीट पर अभी तक बीजेपी के प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है होने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है वह अपना निर्णय स्वयं लेती है।;

Update:2019-04-17 22:57 IST

मऊ: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री व पूर्व जनरल बीके सिंह आज उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में रिटायर आर्मी मैंन सभाजीत सिंह के घर तिलक समारोह में शामिल होने के लिए पहुचे है। तिलक समारोह में पहुचने से पहले एक निजी होटल में प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह तो नासमझ है।

आगे उन्होंने गंठबंधन को मजबूरी का पिटारा बताया तो बीजेपी में रहकर बीजेपी का विरोध करने वाले ओमप्रकाश राजभर की तुलना इशारों ही इशारों मेंं कर दिया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जनपद के घोसी लोकसभा सीट पर अभी तक बीजेपी के प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है होने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है वह अपना निर्णय स्वयं लेती है।

ये भी देखें: प्रमोद कृष्णम फर्जी बाबाओं की जमात में हैं शामिल, पिछले चुनाव में मिले इतने वोट2019/

पूर्व जनरल ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी किया था। जिस के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मामले में को संज्ञान में लेते हुए आचार संहिता उल्लंघन का मामला के तहत कार्रवाई करने का काम करेगा। कांग्रेस में ही रहकर कांग्रेस के ही लोगो को बताना की पार्टी में गुंडे मवाली रहते है ऐसा कहने वाली प्रियंका चतुर्वेदी के सवाल पर कहा कि ये तो उन्ही से ही पूछा जाना चाहिए। की उनका क्या मकसद है।

ये भी देखें:अब मुलायम के लिए वोट मांगेगी मायावती, संयुक्त रैली 19 को मैनपुरी और 24 को कानपुर में

वर्तमान में पूर्वांचल की राजनीति को किस तरह से देखते हैं के सवाल पर पूर्व जनरल ने कहा कि मैंने देखा है कि पूर्वांचल के लोगों में देशभक्ति की भावना बहुत अधिक है पूर्वांचल में विकास की जरूरत थी जो अब बहुत तेजी के साथ हो रहा है। मायावती के द्वारा कहा जाना कि मुस्लिम उनको ही वोट करेगा तो उस सवाल पर पूर्व जनरल ने कहा कि उनपर चुनाव आयोग आचार संहिता के उलंघन के तहत कार्रवाई करेगा।

 

Tags: