तो क्या वायनाड से चुनाव जीतने के बाद राहुल छोड़ देंगे अमेठी !

हालांकि अब इसका फैसला तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही देखने को मिलेगा। लेकिन प्रियंका के इस ट्वीट ने भविष्य की संभावना को जरूर व्यक्त किया है। ​फिलहाल राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ वायनाड़ से भी चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं।

Update:2019-04-04 18:34 IST

शिवाकान्त शुक्ल

नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आखिरकार आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर ही दिया। नामांकन के बाद उन्होंने अपनी बहन व ​कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रोड शो भी किया।

राहुल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर हम आपको एक खास बात बताने जा रहे हैं। वह ये है कि वायनाड से चुनाव जीतने के बाद जहां से कांग्रेस अध्यक्ष तीन पंचवर्षीय से चुनाव जीतते आ रहे हैं उस अमेठी को छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें— कभी कांग्रेस की वफादार रही ये महिला, वायनाड में अब राहुल को देगी चुनौती

जी हां! ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि आज वायनाड में रोड़ शो के बाद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा जिसमें कई ऐसी संभावना साफ झलक रही है। इस ट्वीट में प्रियंका ने राहुल गांधी को सबसे सच्चा दोस्त बताया।



राहुल गांधी से उम्र में दो साल छोटी प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर एक तस्वीर के साथ संदेश पोस्ट किया, "मेरा भाई, मेरा सबसे सच्चा दोस्त है। अभी तक मैं जिन लोगों को जानती हूं उनमें से वह सबसे ज्यादा साहसी हैं। वायनाड उसका ध्यान रखना। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।"

ये भी पढ़ें— वायनाड में राहुल का रोड शो, दक्षिण में दिखाई चुनावी ताकत

इस ट्वीट में प्रियंका ने वायनाड के लोगों से राहुल के ध्यान रखने की अपील की है साथ ही वायनाड के लोगों के लिए आगे लिखा है कि राहुल आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। ऐसे में इस ट्वीट के जरिये ये समझा जा सकता है कि यदि राहुल वायनाड से चुनाव जीतते हैं तो उन्हें यहां के लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उनको अमेठी की सीट छोड़नी पड़ेगी।

हालांकि अब इसका फैसला तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही देखने को मिलेगा। लेकिन प्रियंका के इस ट्वीट ने भविष्य की संभावना को जरूर व्यक्त किया है। ​फिलहाल राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ वायनाड़ से भी चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं।

ये भी पढ़ें— वायनाड के रोड शो में हादसा, कई पत्रकार ट्रक से गिरे, 3 घायल, राहुल ने की मदद

गांधी परिवार के तीसरे शख्स बने राहुल गांधी

राहुल गांधी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने वाले गांधी परिवार तीसरे सदस्य बन जाएंगे। इससे पहले इंदिरा गांधी ने 1978 में चिक मंगलौर से चुनाव लड़ी थीं। इसके बाद राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी यूपीए की ओर से 1998 में बेल्लारी से चुनाव लड़ चुकी हैं।

Tags: