राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, गरीबों के खाते में हर साल आएंगे 72 हजार रुपये

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा हमारा वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा। राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे। यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे।

Update: 2019-03-25 08:54 GMT

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनावों को माहौल चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा कि सरकार आने के बाद देश के 20 प्रतिशत गरीबों को न्यूनतम आय योजना के तहत 12 हजार रूपये प्रति महीने देगी।

यह घोषणा उन्होने एक प्रेस कान्फ्रेंस करके दी। आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि देश को गरीबी से निकालने की ओर कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा कदम है। प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दो हिन्दुस्तान बनाये जा रहे हैं एक गरीबों का और दूसरा अमीरों का और कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। मोदी को निशान बनाते हुए उन्होने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी देश के अमीरों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस गरीबों को पैसा दे सकती है।

ये भी पढ़ें— सपा-बसपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक पत्नी के साथ पूर्व सपा सांसद BJP में शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश की जनता ने काफी तकलीफें झेली हैं। राहुल ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार आती है तो देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे। इस स्कीम का नाम 'न्याय स्कीम' दिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा हमारा वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा। राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे। यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें— राशिद अल्वी के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद, कांग्रेस ने सचिन चौधरी को दिया टिकट

Tags: