रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया- नहीं होगी देशभर में रेलवे स्टेशनों की नीलामी
लखनऊ/इलाहाबाद: हाल के दिनों में ये खबर प्रमुखता से पढ़ने-देखने को मिली थी जिसमें कहा गया था कि देश के रेलवे स्टेशनों की नीलामी की योजना रेल मंत्रालय बना रहा है। लेकिन आज रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने इस दावे को खारिज कर दिया। मित्तल ने आज (23 जून) साफ कहा, कि किसी भी रेलवे स्टेशन की नीलामी नहीं होगी।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में आज मित्तल ने कहा, कि 'भारतीय रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इन्हें सार्वजनिक निजी भागीदारी यानि पीपीपी मॉडल पर पुनर्विकसित करेगा। देश के रेलवे स्टेशनों की नीलामी नहीं होगी।'
मित्तल ने कहा, 'निजी फर्म को रेलवे स्टेशनों के पास पड़ी खाली जमीन और एयर स्पेस पर वाणिज्यक कार्य के लिए 45 साल के लिए भूमि लीज पर दी जाएगी।' उन्होंने आज यहां एनसीआर, एनआर, एनईआर के आलाधिकारियों के साथ अर्धकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।