यूपी में अगले 2 दिनों तक मौसम का रहेगा यही रूख, कई जगहों पर होगी भारी बारिश

Update:2017-07-12 10:34 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहेगा और उप्र के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी।

आगे...

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में घने बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। दिन के तापमान में भारी कमी दर्ज की जाएगी। 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे गर्मी व उमस से भी राहत मिलेगी। दिन के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है।

आगे...

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानुपर का 21 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री, झांसी का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएएनएस

Tags: