भाई साब! राज बब्बर गरीब परिवारों को देंगे 72 हजार महीना ?

यूपी के बलरामपुर का उतरौला कस्बा जो गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां अपना दल व कांग्रेस के गठबंधन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पहुंचे।

Update: 2019-04-30 16:56 GMT

बलरामपुर : यूपी के बलरामपुर का उतरौला कस्बा जो गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां अपना दल व कांग्रेस के गठबंधन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पहुंचे। राज बब्बर ने उपस्थित लोगों से कृष्णा पटेल को जिताने की अपील की साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 72 हजार प्रतिवर्ष गरीब परिवारों के वादे को याद दिलाया।

ये भी पढ़ें— ये कौन सी योजना लेकर आए है राहुल गांधी, जो बदहाली करेगी दूर ?

मजे की बात यह रही कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर खुद ही राहुल गांधी का वादा भूल गए, उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने सभा मे मौजूद लोगों से गरीब परिवारो को 72 हजार रुपया महीना देने का वादा कर दिया।

ये भी पढ़ें— जानें क्यों भूपेश बघेल ने योगी का किया धन्यवाद! बात ही बात में कह दी ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि जिस तरह हमे अन्य प्रदेशों में किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया है, उसी तरह ये 72 हजार रुपया महीना हर गरीब परिवार को देंगे ये वादा है।

Tags: