जानें राजनाथ समेत BJP के ये दिग्गज नेता आज कहां और कितने बजे करेंगे मतदान

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने परिवार के साथ प्रातः 7 बजे अपने आवास से निकलेंगे और गोमतीनगर विपुलखण्ड-3 स्थिति मतदान केन्द्र पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपना मतदान करेंगे।;

Update:2019-05-05 23:10 IST

लखनऊ: पांचवे चरण के चुनाव में कल यानि सोमवार को मतदान होगा। जिसमें कई दिग्गज नेता राजधानी में वोट करेंगे। आइये हम आपको बताते हैं कि कौन नेता कितने बजे और कहां वोट करेगा।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने परिवार के साथ प्रातः 7 बजे अपने आवास से निकलेंगे और गोमतीनगर विपुलखण्ड-3 स्थिति मतदान केन्द्र पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपना मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी सोमवार को चक्रवात प्रभावित ओडिशा का करेंगे दौरा

उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा प्रातः 9ः30 बजे गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी इंटर कालेज ऐशबाग में मतदान का प्रयोग करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सहयोगी रहे शिव कुमार जी प्रातः 8 बजे लखनऊ मान्टेसरी स्कूल कांशीराम प्रेरणा स्थल के निकट योजना भवन पर मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें— पांचवें चरण में 51 सीटों पर मतदान: राजनाथ, राहुल समेत ये दिग्गज मैदान में

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा प्रातः 7 बजे इस्लामिया कालेज लालबाग ।

मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी प्रातः 9 बजे प्रा.वि. सोंधी चौक ।

मंत्री बृजेश पाठक प्रातः 7 बजे लखनऊ मान्टेसरी इंटर कालेज कांशीराम प्रेरणा स्थल के निकट योजना भवन ।

राज्यमंत्री स्वाती सिंह प्रातः 8ः00 बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल सेक्टर के-1 आशियाना ।

महापौर संयुक्ता भाटिया प्रातः 7 बजे राजकीय महिला विद्यालय सिंगारनगर ।

विधायक सुरेश श्रीवास्तव प्रातः 7 बजे योगानन्द बालिका विद्यालय टिकैतराय तालाब । विधायक डा. नीरज बोरा प्रातः 8 बजे शोआ फातिमा स्कूल फैजुल्लागंज मतदान केन्द्र अपना मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें— रिलायंस ने राहुल को याद दिलाया, UPA सरकार ने दिए थे 1 लाख करोड़ के ठेके

Tags: